Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़aap apni CM ki kursi nhi bacha paye to meri kya galti ajit pawar big statement on eknath shinde

आप CM की कुर्सी नहीं बचा पाए, तो मेरा क्या दोष? अजित का शिंदे पर तंज, फडणवीस भी हंसे

  • महाराष्ट्र में बजट सत्र से एक दिन पहले पत्रकारवार्ता के दौरान एकनाथ शिंदे ने अजित पवार पर चुटकी ली तो जवाब में पवार ने तंज कस दिया। कहा- आप अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मेरा क्या दोष?

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
आप CM की कुर्सी नहीं बचा पाए, तो मेरा क्या दोष? अजित का शिंदे पर तंज, फडणवीस भी हंसे

महाराष्ट्र में 3 मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ‘दरार’ की खबरें हैं, वहीं विपक्ष आरोपों में घिरे मंत्रियों धनंजय मुंडे और माणिकराव कोकाटे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान अजित ने शिंदे पर ऐसा तंज कसा कि फडणवीस भी हंस पड़े। अजित पवार ने शिंदे को कहा कि आप अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाए तो इसमें मेरा क्या दोष है? पूरा मामला समझते हैं।

राज्य का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा। इस सत्र की पूर्व संध्या पर महागठबंधन सरकार ने विपक्ष को चाय पार्टी पर आमंत्रित किया। हालांकि, विपक्ष ने सरकार की चाय पार्टी का बहिष्कार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शिंदे ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार पर चुटकी ली, जो बाद में उनपर ही भारी पड़ गई।

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

शिंदे ने कहा, "बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। यह महागठबंधन सरकार का दूसरा सत्र है और चुनाव के बाद सरकार का पहला बजट है। भले ही महागठबंधन सरकार का कार्यकाल नया हो गया है, लेकिन टीम अभी भी वही है। केवल हम दो लोगों (एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस) की सीटों की अदला-बदली हुई है, लेकिन अजित पवार की कुर्सी तय है।

ये भी पढ़ें:शिंदे से तुलना पर डीके शिवकुमार का पलटवार, बोले- भाजपा के कई MLA मेरे संपर्क में
ये भी पढ़ें:शरद पवार की पार्टी से छिटका एक और शख्स, अजित पवार के खेमे में होंगे शामिल

शिंदे की चुटकी पर अजित पवार ने तुरंत एकनाथ शिंदे के बयान पर प्रतिक्रिया दी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब हंसी-मजाक हुआ। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी जोर से हंसते नजर आए। इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी घूमती हुई कुर्सी एक कुर्सी है। अजित पवार ने एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आप (एकनाथ शिंदे) अपनी कुर्सी (मुख्यमंत्री पद की) को स्थिर नहीं रख सके, मैं इसमें क्या कर सकता हूं?"

अगला लेखऐप पर पढ़ें