Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़sharad pawar says this older man will not stop amid maharashtra election date announcement

यह बूढ़ा रुकेगा नहीं, भले 90 साल का हो जाए; चुनाव के ऐलान के बीच शरद पवार

  • शरद पवार ने कहा कि भले ही मेरी उम्र 84 साल है, लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं। यही नहीं भले ही उम्र 90 साल हो जाए, लेकिन मैं इसी तरह काम करता रहूंगा। शरद पवार का कहना है कि वह महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहेंगे और इसके लिए हर वक्त काम करेंगे। उनका इशारा अजित पवार की ओर था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 15 Oct 2024 10:22 AM
share Share

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का वह आज ऐलान होना है। चुनाव आयोग दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तारीखों का ऐलान करेगा। इस बीच सीनियर नेता शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भले ही मेरी उम्र 84 साल है, लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं। यही नहीं भले ही उम्र 90 साल हो जाए, लेकिन मैं इसी तरह काम करता रहूंगा। शरद पवार का कहना है कि वह महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहेंगे और इसके लिए हर वक्त काम करेंगे। उनका इशारा अजित पवार की ओर था। शरद पवार फिलहाल एनसीपी-एसपी के नेता हैं। उन्हें यह नई पार्टी तब बनानी पड़ी थी, जब बीते साल अजित पवार बगावत करके अलग हो गए थे।

शरद पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित लड़की बहिन योजना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बहन तो बारामती में भी थी, लेकिन वहां उसके सामने चुनाव लड़ा गया। यही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले तो बहन के खिलाफ चुनाव प्रचार हुआ और लड़ाई की गई। इसके बाद जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए तो वे बहन को याद करने लगे। शरद पवार ने कहा कि हमारे सामने सवाल यह है कि आखिर महाराष्ट्र किसके हाथों में रहना चाहिए। यह आम लोगों के हाथ में रहे या फिर किसी और को कमान मिले।

सीनियर नेता ने कहा कि आप जब भी अखबार खोलते हैं तो एक नई स्कीम पढ़ते हैं। कभी यह बहनों के बारे में होती है। हर कोई बहन का सम्मान करता है। परिवार में वह सबसे अहम होती है और उसका सम्मान करने से सभी को खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि लेकिन मजे की बात यह है कि बीते 10 सालों में बहनों को याद नहीं किया गया। देवेंद्र फडणवीस के समय में पूरे 5 साल बीत गए और बहनों की याद नहीं आई। इसके बाद भी बहनों को याद नहीं किया गया। उनकी याद उस वक्त आई, जब लोकसभा चुनाव में 48 में से 31 सीटें महाविकास अघाड़ी ने जीत लीं।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र चुनाव से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान, 47 पर फंसा पेच
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र और झारखंड में आज चुनाव का ऐलान, 50 सीटों पर उपचुनाव भी

उन्होंने कहा कि आम जनता इन नेताओं से ज्यादा तेज है। बारामती में भी एक बहन सामने थी, लेकिन जनता ने बहन का साथ दिया। इस दौरान शरद पवार ने खुद के डटने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि भले ही मैं 90 साल का हो जाऊं, लेकिन ऐसे ही काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने 60 सालों से एक भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मैंने 14 बार चुनाव लड़ा। 7 बार लोकसभा इलेक्शन में उतरा और इतनी ही बार विधानसभा में लड़े। पवार ने कहा कि आप लोगों की सेवा में मैंने एक भी छुट्टी आज तक नहीं ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें