Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Sharad Pawar is our Mahadji Shinde Sanjay Raut is calling ncp sp chief his leader

शरद पवार हमारे महादजी शिंदे... कल तक थे जिससे खफा अब उन्हें अपना नेता बता रहे संजय राउत

  • एक कार्यक्रम में राउत ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की तुलना मराठा सेनापति महादजी शिंदे से कर दी जिन्होंने 18वीं सदी में दिल्ली पर फतह हासिल की थी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
शरद पवार हमारे महादजी शिंदे... कल तक थे जिससे खफा अब उन्हें अपना नेता बता रहे संजय राउत

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत जो कुछ दिन पहले तक शरद पवार पर तंज कसा करते थे, अब उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक कार्यक्रम में राउत ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की तुलना मराठा सेनापति महादजी शिंदे से कर दी जिन्होंने 18वीं सदी में दिल्ली पर फतह हासिल की थी। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कुछ हफ्ते पहले ही संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार को आड़े हाथों लिया था, जब उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था। लेकिन अब वही राउत पवार को अपना मार्गदर्शक और नेता बता रहे हैं।

पवार हमारे महादजी शिंदे: राउत बोले

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दिल्ली में एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में शरद पवार के साथ मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "शरद पवार हमारे विरोधी नहीं हैं और कभी दुश्मन भी नहीं रहे। वह हमारे मार्गदर्शक और नेता हैं। वह हमारे महादजी शिंदे हैं।"

गौरतलब है कि महादजी शिंदे मराठा साम्राज्य के एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने 18वीं सदी में दिल्ली पर कब्जा कर वहां सत्ता परिवर्तन किया था। राउत ने इसी संदर्भ में कहा, "मराठा सेनानियों ने दिल्ली में बादशाह तय की थी, लेकिन जो भी यहां स्थायी रूप से जमने की कोशिश करता है, वह नाकाम रहता है।"

दिल्ली को बताया संक्रमण का शहर

दिल्ली की सत्ता को लेकर संजय राउत ने इशारों-इशारों में भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "दिल्ली संक्रमण का शहर है। जो बाहर से आता है, वह यहां कुछ दिन शासन करता है और फिर वापस चला जाता है। आज जो दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें भी लौटना ही पड़ेगा। कोई राजस्थान लौटेगा, कोई महाराष्ट्र और कोई गुजरात।"

कुछ दिन पहले ही फूटा था गुस्सा

शरद पवार ने बीते महीने पुणे के एक एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे अवॉर्ड से नवाजा था। यह वही एकनाथ शिंदे हैं, जिन्होंने 2022 में शिवसेना में बगावत कर उद्धव ठाकरे की सरकार गिराई और भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए। इस सम्मान समारोह को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने नाराजगी जताई थी और राउत ने खुद पवार पर निशाना साधा था। लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें