Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़NCP says Sack will leave Shinde cabinet if Tanaji not sacked on Vomit Statement

NCP ने दी शिंदे कैबिनेट छोड़ने की धमकी, अजित पवार गुट ने कहा-या तो तानाजी रहेंगे या फिर हम

महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन में फिर बवाल मच गया है। इस बवाल की वजह बना है, शिंदे सरकार के मंत्री तानाजी सावंत का बयान। एक कार्यक्रम के दौरान तानाजी ने कहा था कि एनसीपी मंत्रियों के बगल में बैठता हूं तो उल्टी आती है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 30 Aug 2024 07:26 AM
share Share

महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन में फिर बवाल मच गया है। इस बवाल की वजह बना है, शिंदे सरकार के मंत्री तानाजी सावंत का बयान। एक कार्यक्रम के दौरान तानाजी ने कहा था कि एनसीपी मंत्रियों के बगल में बैठता हूं तो उल्टी आती है। गौरतलब है कि भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में साझेदार हैं। तानाजी के इस बयान पर तगड़ी प्रतिक्रिया आई है। एनसीपी प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा है कि अब इस सरकार में या तो तानाजी रहेंगे या फिर एनसीपी। उमेश पाटिल ने आगे कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और दूसरे सीनियर लीडर्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि कैबिनेट छोड़ दें।

उमेश पाटिल ने कहा कि अजित पवार को तब तक कोई कैबिनेट मीटिंग अटेंड नहीं करनी चाहिए, जब तक कि सावंत को हटा नहीं दिया जाता। उमेश पाटिल ने आगे कहा कि सिर्फ पवार ही नहीं, बल्कि सभी मंत्रियों को कैबिनेट का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें सावंत की माफी या बयान नहीं चाहिए कि उन्हें गलत समझा गया। हम बस इतना चाहते हैं कि उन्हें तत्काल बाहर किया जाए। पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि एनसीपी सत्ता की भूखी नहीं थी। हम किसी ऐसे मंत्री के साथ काम नहीं कर सकते जो इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करे। वह महायुति गठबंधन में रहने लायक ही नहीं हैं। सावंत पर निशाना साधते हुए पाटिल ने कहा कि मुझे नहीं याद आता कि देश में ऐसा कोई नेता होगा, जिसने अपने साथी नेताओं पर ऐसा शर्मनाक बयान दिया हो। उन्होंने कहा कि सावंत दिल के कड़वे हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वह एक कट्टर शिव सैनिक हैंद्ध राकांपा के नेताओं के साथ उनकी कभी नहीं बनी। सावंत ने कहा कि भले ही कैबिनेट बैठकों में हम एक-दूसरे के बगल में बैठते हों, लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी सी आने लगती है। वहीं, राकांपा प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी ने सावंत की टिप्पणी की निंदा की और सवाल किया कि गठबंधन को बरकरार रखने की जिम्मेदारी क्या केवल उनकी पार्टी की है। उन्होंने कहा कि सावंत ने पहले भी ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनसे राकांपा को ठेस पहुंची है। मिटकरी ने कहा कि हम केवल गठबंधन धर्म की खातिर चुप हैं। राकांपा नेता ने कहा कि उल्टी आने की उनकी समस्या का इलाज केवल मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें