आज भी है बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा? विवेक ओबेरॉय ने दिया जवाब, अपने डार्क फेज पर की बात
विवेक ओबेरॉय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने डार्क फेज पर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं। ऐसे में उन्हें उनकी मां ने अंडरवर्ल्ड से लड़ने की हिम्मत दी थी।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अंडरवर्ल्ड पर खुलकर बात की। विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे अंडरवर्ल्ड से मिल रही धमकियों ने उन्हें तोड़ दिया था। इतना ही नहीं, विवेक ने ये भी बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत कब और कैसे मिली थी।
क्या बोले विवेक ओबेरॉय?
इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय से पूछा गया, ‘जब आपका डार्क फेज आया तब क्या हो रहा था? डायरेक्टर्स कॉल ही नहीं कर रहे थे या फिर फिल्म देकर वापस ले रहे थे?’ इसके जवाब में विवेक ओबेरॉय ने इंडिया टीवी से कहा, ‘बहुत सारी चीजें हुई थीं। लोगों पर बाहर से प्रेशर आता था कि वो मुझे फिल्म में साइन न करें। बॉलीवुड में तब जो लॉबीज थीं वो भी डायरेक्टर्स पर प्रेशर डाल रही थी। धमकियां आती थीं। मुझे अंडरवर्ल्ड से बहुत धमकियां आई हैं।’
आज कैसा है अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का कनेक्शन?
इसके बाद विवेक ओबेरॉय से पूछा गया कि क्या आज भी बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा है? विवेक बोले, ‘मुझे लगता है कि आज के बच्चों को वो सब नहीं झेलना पड़ता है। पहले जिस तरह से काम होता था, पूछा जाता था कि तुमने इसके साथ ये कैसे किया या तुमने इसकी फिल्म करने से मना कैसे कर दिया, वो अब नहीं होता। पहले तो धमकियां आती थीं। सीधे जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं।’
मां से मिली हिम्मत
इंटरव्यू के दौरान विवेक से पूछा गया कि उन्होंने कब तय किया कि वह अब अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होंगे? इस पर विवेक बोले, ‘मां को मैंने रोते हुए देखा और अंदर से टूट गया। मैं उनकी गोद में सिर रखकर रोने लगा। वो मेरे लिए मेरी भगवान हैं। जब मैंने उन्हें रोते हुए देखा तब मैं हिल गया। फिर उन्होंने ही मुझे समझाया कि बेटा रोने से कुछ नहीं होगा। वो मुझे कैंसर हॉस्पिटल लेकर गईं। जब मैं वहां गया तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरी प्रॉब्लम्स तो प्रॉब्लम्स हैं ही नहीं।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।