Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Pune Nine people died in a road accident in Narayangaon area

पुणे में भयानक सड़क हादसा; ट्रक ने कार को मारी टक्कर जो बस से जा टकराई, 9 लोगों की मौत

  • नारायणगांव के पास खड़ी बस से कार के टकरा गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई। उनका कहना है कि घटना को लेकर और अधिक जानकारी का इंतजार है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में नासिक-पुणे हाईवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। नारायणगांव के पास खड़ी बस से कार के टकरा गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई। उनका कहना है कि घटना को लेकर और अधिक जानकारी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:भीषण सड़क हादसे में हाइवे पर टकराई दर्जन भर गाड़ियां; 2 ट्रकों में लगी आग
ये भी पढ़ें:मुंबई-आगरा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा; ऑटो ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह एक ट्रक के टक्कर मारने के बाद कार सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराई जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। यह दुर्घटना नारायणगांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि नारायणगांव की ओर जा रही मिनीवैन को एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराया। उस बस में कोई सवार नहीं था। एसपी ने बताया कि मिनीवैन में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई।

सिक्किम में वाहन खाई में गिरा, 5 की मौत

दूसरी ओर, सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में एक कार के खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बताया गया कि गुरुवार रात पांच लोगों को लेकर जा रही कार रटोमेटी के पास पहाड़ी से लुढ़क कर 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को सूचित किया और सभी पांचों लोगों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन ग्याथांग से अपर चोंगरांग जा रहा था। मृतक पश्चिमी सिक्किम के युकसोम-ताशीडिंग निर्वाचन क्षेत्र के अपर अरिथांग के निवासी थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें