Hindi Newsदेश न्यूज़3 killed 15 injured as auto rickshaw hits multiple vehicles in Thane on mumbai agra highway

मुंबई-आगरा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा; ऑटो ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

  • महाराष्ट्र के ठाणे में अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक एक ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर बस समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है।

Jagriti Kumari पीटीआई, ठाणेWed, 15 Jan 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मुंबई-आगरा हाइवे पर एक ऑटो-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद ऑटो ने एक बस समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ।

शाहपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गया। टकराने के बाद उसने उल्टी तरफ से आ रही एक प्राइवेट लक्जरी बस, दो कारों और एक टेम्पो से को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो-रिक्शा चालक सहित 15 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि बस नासिक से मुंबई जा रही थी।

वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें