Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़maharashtra minister Dhananjay Munde domestic violence court order pay 2 lakh per month to wife and daughter

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे घरेलू हिंसा में दोषी, पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 2 लाख

  • महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे घरेलू हिंसा में दोषी। मुंबई की एक अदालत ने उन्हें अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 2 लाख रुपए देने का आदेश दिया है।

Gaurav Kala मुंबई, भाषाThu, 6 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे घरेलू हिंसा में दोषी, पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 2 लाख

महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को पत्नी से घरेलू हिंसा के आरोप में बांद्रा की एक अदालत ने दोषी करार दिया है। पारिवारिक अदालत ने मुंडे को अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 2 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में देने का आदेश दिया। मुंडे की पहली पत्नी ने 2020 में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। मुंडे की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। दोनों पारिवारिक विवाद के बाद से अलग रह रहे हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के खिलाफ याचिकाकर्ता ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत अंतरिम गुजारा भत्ता और मुआवजे का अनुरोध किया है।

बांद्रा की पारिवारिक अदालत ने मंगलवार को मुंडे को अंतरिम गुजारा भत्ता के रूप में महिला को 1,25,000 रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 75,000 रुपये प्रति माह देने का निर्देश दिया। हालांकि, अदालत ने उनके दूसरे बच्चे के लिए कोई राहत देने से इनकार कर दिया और कहा कि पुत्र होने के नाते वह गुजारा भत्ता का हकदार नहीं है क्योंकि वह वयस्क हो गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में स्नान कर रहे थे एनसीपी नेता, त्रिवेणी संगम में ही हो गई मौत

गौरतलब है कि मुंडे इस समय बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें