Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Congress Chief Nana Patole slams Home Minister Amit Shah for Indira Gandhi remarks amid Assembly Poll

'अगर इंदिरा गांधी जीवित होतीं तो भाजपा...' नाना पटोले का अमित शाह पर पलटवार

अमित शाह ने बुधवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कभी बहाल नहीं किया जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस आ भी जाती हैं तो भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा।

Pramod Praveen भाषा, मुंबईThu, 14 Nov 2024 09:55 PM
share Share

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर पलटवार किया है और गुरुवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज जीवित होतीं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक रूप से कहीं नहीं होती। ‘पीटीआई’ से बातचीत में पटोले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र में बुधवार को एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणियों के लिए उनपर निशाना साधा और इस बयान के लिए उनकी आलोचना की।

अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए कि अगर उनकी ‘चौथी पीढ़ी’ भी आ जाए तो वह भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं। शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले उमेला समूह के लोग महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से मिले और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। अरे राहुल बाबा (राहुल गांधी), आप तो क्या आपकी चार पीढ़ियां भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं।’’ शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को कभी बहाल नहीं किया जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस आ भी जाती हैं तो भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा।’’

महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ करार देते हुए शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति गठबंधन शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के आदर्शों पर चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये आघाडी केवल तुष्टिकरण करना चाहती है और उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे जी के सिद्धांत को भूल कर बैठे हैं। उद्धव बाबू, आप उन लोगों के साथ बैठे हो जिन्होंने... औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध किया, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, तीन तलाक हटाने का विरोध किया, अनुच्छेद-370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया। आप हिंदुओं को आतंकवादी कहने वालों के साथ बैठे हो।’’

ये भी पढ़ें:सोनिया जी, आपका ‘राहुल विमान’ 21वीं बार होने जा रहा ‘क्रैश’;अमित शाह का तीखा तंज
ये भी पढ़ें:इंदिरा भी लौट आएं तो नहीं ला पाएंगी आर्टिकल 370, औरंगजेब फैन क्लब है MVA: शाह
ये भी पढ़ें:महायुति जीता तो CM कौन? शाह के बयान से उठे सवालों के बाद क्या बोले एकनाथ शिंदे

शाह ने कहा कि महायुति का मतलब विकास और एमवीए का मतलब विनाश है और जनता को तय करना है कि वे विकास करने वालों को सत्ता में लाना चाहते हैं या विनाश करने वालों को। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में वक्फ कानून का भी उल्लेख किया और कहा कि इस देश में लोग इससे परेशान हैं। उन्होंने कर्नाटक में कुछ मंदिर, किसानों की भूमि व लोगों के घरों को कथित तौर पर वक्फ की संपत्ति बताए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम वक्फ कानून में संशोधन का विधेयक लाए हैं लेकिन राहुल बाबा और पवार साहब (शरद पवार) इसका विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी, सुन लो, डंके की चोट पर प्रधानमंत्री मोदी वक्फ कानून में संशोधन करेंगे।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें