Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Assembly Elections Uddhav vs Eknath Shinde Shiv Sena

महाराष्ट्र में 26 सीटों पर शिंदे और उद्धव में रोचक हुई लड़ाई, किसकी शिवसेना का पलड़ा भारी

  • शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को दक्षिण मध्य मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। जूनियर ठाकरे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया और लोअर परेल के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 10:29 AM
share Share

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प रहने वाली है। इसका सबसे बड़ा कारण शिवसेना और एनसीपी का विघटन है। दोनों दलों का एक खेमा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ है। वहीं शरद पवार और उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ मिलकार महा विकास अघाड़ी के बैनर तले विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे ने जब 55 विधायकों के साथ बगावत कर दिया था तब उद्धव ठाकरे को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ गई थी। बाद में उन्हें पार्टी के नाम और निशान से भी हाथ धोना पड़ गया था।

एकनाथ शिंदे शिवसेना के नाम पहले वाले सिंबल के साथ चुनावी अखाड़े हैं। इस विधानसभा चुनाव में 26 ऐसी सीटें ऐसी हैं जहां शिवसेना के कैंडिडेट का सामना उद्धव ठाकरे के गुट वाले उम्मीदवारों के साथ होना है। छत्रपति संभाजी नगर भी वह सीट हैं जहां शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई होने वाली है। आपको बता दें कि शिवसेना के विभाजन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।

इन 26 सीटों पर है शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई

कोपरी-पचपखाडी

शिवसेना (यूबीटी): केदार दिघे

शिवसेना (शिंदे गुट): एकनाथ शिंदे

सावंतवाडी

शिवसेना (यूबीटी): राजन तेली

शिवसेना (शिंदे गुट): दीपक केसरकर

कुदाल (मालवान)

शिवसेना (यूबीटी) : वैभव नायक

शिवसेना (शिंदे गुट): नीलेश राणे

रत्नागिरि

शिवसेना (यूबीटी) : सुरेंद्रनाथ (बाल) माने

शिवसेना (शिंदे गुट): उदय सामंत

दापोली

शिवसेना (यूबीटी): संजय कदम

शिवसेना (शिंदे गुट): योगेश कदम

पाटन

शिवसेना (यूबीटी): हर्षद कदम

शिवसेना (शिंदे गुट): शंभूराज देसाई

संगोला

शिवसेना (यूबीटी): दीपक आबा सालुंखे

शिवसेना (शिंदे गुट): शाहजी बापू पाटिल

परंदा

शिवसेना (यूबीटी): राहुल ज्ञानेश्वर पाटिल

शिवसेना (शिंदे गुट): तानाजी सावंत

करजात

शिवसेना (यूबीटी): नितिन सावंत

शिवसेना (शिंदे गुट): महेंद्र थोर्वे

मालेगांव विस्तार

शिवसेना (यूबीटी): अद्वय किराया

शिवसेना (शिंदे गुट): दादा भुसे

नंदगांव

शिवसेना (यूबीटी): गणेश धात्रक

शिवसेना (शिंदे गुट): सुहास कांडे

वैजापुर

शिवसेना (यूबीटी): दिनेश परदेशी

शिवसेना (शिंदे गुट): रनेश बोरोन

संभाजीनगर पश्चिम

शिवसेना (यूबीटी): राजू शिंदे

शिवसेना (शिंदे गुट): संजय शिरासाथ

संभाजीनगर सेंट्रल

शिवसेना (यूबीटी): किशनचंद तनवानी

शिवसेना (शिंदे गुट): प्रदीप जयसवाल

सिल्लोड

शिवसेना (यूबीटी) : सुरेश बुनकर

शिवसेना (शिंदे गुट): अब्दुल सत्तार

कलमनुरी

शिवसेना (यूबीटी): डॉ. संतोष तल्फ़े

शिंदे सेना: संतोष बांगर

रामटेक

शिवसेना (यूबीटी): वशाल बारबाटा

शिवसेना (शिंदे गुट): आशीष जयसवाल

मेहकर

शिवसेना (यूबीटी): सिद्धार्थ खरात

शिवसेना (शिंदे गुट): संजय पायमुलकर

पचोरा

शिवसेना (यूबीटी) : वैशाली के सूर्यवंशी

शिवसेना (शिंदे गुट): किशोर धन सिंह पाटिल

ओवला मजीवाड़ा

शिवसेना (यूबीटी): नरेश मनेरा

शिवसेना (शिंदे गुट): प्रताप सरनाईक

योगेश्वरी पूर्व

शिवसेना (यूबीटी): अनंत (शिशु) नर

शिवसेना (शिंदे गुट): मनीषा वायकर

कुर्ला

शिवसेना (यूबीटी): प्रवीणा मोराजकर

शिवसेना (शिंदे गुट): मंगेश कुडालकर

माहिम

शिवसेना (यूबीटी):महेश सावंत

शिवसेना (शिंदे गुट): सदा सरवणकर

महाड

शिवसेना (यूबीटी): स्नेहल जगताप

शिवसेना (शिंदे गुट): भरत गोगवले

राधानगरी

शिवसेना (यूबीटी): केपी पाटिल

शिवसेना (शिंदे गुट): प्रकाश अबितकर

राजापुर

शिवसेना (यूबीटी): राजन साल्वी

शिवसेना (शिंदे गुट): किरण सामंत

अगला लेखऐप पर पढ़ें