Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Indias Got Latent Not Scripted and No Money to Judges Apoorva Mukhija and Ashish Chanchlani to Mumbai Police

इंडियाज गॉट लेटेंट स्क्रिप्टेड नहीं, जजों को पैसा... पुलिस पूछताछ में आशीष और अपूर्वा ने क्या बताया?

  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है। शो में जजों और पार्टिसिपेंट्स को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 12 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
इंडियाज गॉट लेटेंट स्क्रिप्टेड नहीं, जजों को पैसा... पुलिस पूछताछ में आशीष और अपूर्वा ने क्या बताया?

मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों से पूछताछ की और बयान दर्ज किए। खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। मुखीजा भी इस रियल्टी शो का हिस्सा थीं। अपूर्वा और आशीष चंचलानी ने शो के बारे में कहा है कि यह स्क्रिप्टेड नहीं है और जजों को पैसा नहीं दिया जाता है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा ''यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है। शो में जजों और पार्टिसिपेंट्स को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में जजों को पैसा नहीं किया जाता है। हालांकि, जजों को शो का कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है। इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वे शो के विजेता को दिए जाते हैं।''

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। महाराष्ट्र में भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारी नीलोत्पल मृणाल पांडे ने विवाद सामने आने के बाद सोमवार को इलाहाबादिया एवं अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर पुलिस इलाहाबादिया और शो के अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है, तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। पांडे ने यह भी दावा किया कि रियल्टी शो में दिव्यांग व्यक्तियों के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

उन्होंने कहा कि वह खुद भी दिव्यांग हैं और इस संबंध में शो के प्रतिभागियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य द्वारा कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया। आयोग ने इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है। एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें:बुरे फंसे समय रैना, सभी एपिसोड्स खंगाल रही पुलिस; ऑडियंस से भी होगी पूछताछ
ये भी पढ़ें:समय और रणबीर पर फूटा राजपाल का गुस्सा, कहा- अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते…

माता-पिता और यौन संबंधों पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक पैमाने पर आलोचना हुई है। इलाहाबादिया ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके 'पॉडकास्ट' पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।

इलाहाबादिया का 'एक्स' पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक 'फॉलोअर' और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ 'सब्सक्राइबर' हैं। व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर इलाहाबादिया ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें 'कॉमेडी' नहीं आती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें