Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamay Raina Ranveer Allahbadia Big Trouble Rajpal Yadav Angry says apne maa baap ko bhi nhi chordte

समय रैना और रणबीर पर फूटा राजपाल यादव का गुस्सा, कहा- अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते...

  • समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणबीर इलाहाबादिया ने मां-बाप को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा था। इसी को लेकर वो मुसीबत में पड़ गए। अब बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
समय रैना और रणबीर पर फूटा राजपाल यादव का गुस्सा, कहा- अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते...

रणबीर इलाहाबादिया और कॉमेडिय समय रैना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणबीर इलाहाबादिया ने मां-बाप को लेकर कुछ अश्लील कमेंट्स किए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। रणबीर और समय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शो को बैन करने की मांग की जा रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया पर नाराजगी जाहिर की है। 

क्या बोले राजपाल यादव?

जूम से खास बातचीत में राजपाल यादव ने कहा, “ऐसे वीडियो देखने में भी शर्म आती है। हमारा देश है वो जिसकी संस्कृति में माता-पिता की इज्जत करना है।” उन्होंने आगे कहा, "ये सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में ये क्या होता जा रहा है हमारी युवा पीढ़ी को। ऐसे कैसे लोग हैं ये कि अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते हैं। इनकी काउंसलिंग होना बहुत जरूरी है। कला को इतना घिनौना मत बनाइए कि लोगों को कला से नफरत हो जाए, आप जैसे कुछ दरिंदों की वजह से। संभालो अपने आप को। अपने मां-बाप की इज्जत करो, समाज की इज्जत करो। शर्म आती है उन लोगों पर जो इस तरह के कंटेंट को देखते हैं और बनाते हैं।"

इस मामले में जारी है पुलिस की जांच

बता दें, इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची थी। समय रैना ने इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, मेकर्स ने इस एपिसोड को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।

रणबीर और समय पर बैन की मांग

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया पर बैन के अलावा दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई, सभी जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए डिजिटल सामग्री के लिए सख्त नियम की भी मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें