Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Samay Raina Ranveer Allahbadia Problem Increased Police Scan Every Episodes India Got Latent Questions from Audience Too

बुरे फंसे समय रैना, सभी एपिसोड्स खंगाल रही पुलिस; ऑडियंस से भी होगी पूछताछ

  • महाराष्ट्र पुलिस अब इंडिया गॉट लेटेंट के यूट्यूब पर मौजूद सभी एपिसोड्स को स्कैन करने में लगी हुई है। जिन जूरी मेंबर्स ने भी किसी भी एडिसोड में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उनके खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 12 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बुरे फंसे समय रैना, सभी एपिसोड्स खंगाल रही पुलिस; ऑडियंस से भी होगी पूछताछ

पैरेंट्स पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां करके पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना समेत अन्य बुरे फंस गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल अब 'इंडिया गॉट लेटेंट' के हर एपिसोड को खंगाल रहा है और चेक कर रहा है कि इससे पहले कब किसी भी एपिसोड में आपत्तिजनक कमेंट किए थे। इस मामले में रणवीर, समय रैना, इंडिया गॉट लेटेंट के निर्माता बलराज घई समेत तमाम अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है। शो में आई ऑडियंस से भी पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।

'एनडीटीवी' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल अब इंडिया गॉट लेटेंट के यूट्यूब पर मौजूद सभी एपिसोड्स को स्कैन करने में लगी हुई है। जिन जूरी मेंबर्स ने भी किसी भी एडिसोड में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उनके खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा। बता दें कि यह शो एक रोस्ट कॉमेडी शो है, जिसे कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं। इसमें कई जाने-पहचाने लोगों को बतौर गेस्ट बुलाया जाता है। हाल के एपिसोड में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया आदि को बुलाया गया था, जहां पर पैरेंट्स को लेकर किए गए कमेंट्स से बवाल मच गया।

ऑडियंस से होगी पूछताछ

समय रैना के यूट्यूब चैनल पर इंडिया गॉट लेटेंट के 12 एपिसोड्स हैं और इन पर ही साइबर सेल की नजर है। राखी सावंत, भारती सिंह, उर्फी जावेद, रघु राम समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज शो में होस्ट बनकर जाते रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ऑडियंस भी शो का हिस्सा बनती रही है। अब साइबर सेल शो में पहुंची ऑडियंस से भी पूछताछ करेगी और उनके बयानों को रिकॉर्ड करेगी। इसके अलावा, जिन पार्टिसिपेंट्स ने शो में हिस्सा लिया और आपत्तिजनक टिप्पणियां की, उनके खिलाफ भी ऐक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। साथ ही, जिस भी एपिसोड में आपत्तिजनक कमेंट किया गया है, उन्हें यूट्यूब से डिलीट कराने की भी तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें:समय और रणबीर पर फूटा राजपाल का गुस्सा, कहा- अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते…
ये भी पढ़ें:'अनफॉलो कर जमीन पर ला दें', MP के हिंदू राष्ट्रवादियों की रणवीर-समय रैना पर अपील

रणवीर समेत सात को महिला आयोग का नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट यू-टयूब पर प्रसारित 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां प्रसारित करने पर नोटिस जारी किया है और जजों के पैनल में शामिल पांच सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यू-ट्यूबर समेत सात लोगों को व्यक्तिगत रूप से 17 फरवरी को अपने मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग ने बुधवार को बताया कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के जिस एपिसोड में की गयी टिप्पणियों को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है, उसके जजों के पैनल में शामिल सभी लोगों को कल इस आशय के नोटिस जारी किये गए। नोटिस के अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने यू-ट्यूब पर प्रसारित इन आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियों पर गहरी चिंता प्रकट की है। इस शो में शामिल रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी तथा निर्माता तुषार पूजारी और सौरभ बोथरा को नोटिस जारी किए गये हैं। नोटिस में कहा गया है कि शो में प्रसारित की गयी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। इसको देखते हुए राहटकर ने इस पर सुनवाई करने का फैसला किया है, इसलिए सभी प्रतिभागियों को 17 फरवरी को आयोग के नई दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें