कांग्रेस झुकने तो तैयार नहीं, उद्धव मान नहीं रहे; महाराष्ट्र में MVA में सीट शेयरिंग पर तकरार
- प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) लगातार मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बना रही है। लगभग हर बैठक में यह मुद्दा उठता है। पर सीट बंटवारे के लिए गठित समिति के पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने का अधिकार नहीं है।
कई दौर की बैठकों के बावजूद महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है। घटक दलों में सीट की संख्या के साथ ही इन पर दावों को लेकर विवाद है। वहीं, कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी (एसपी) तीनों की दावेदारी है। आपको बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच एक माह में चार बैठकें हो चुकी हैं। पर अभी तक मुंबई की तीन दर्जन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मुंबई में सहमति का दावा किया है, पर कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने इसे खारिज कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) लगातार मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बना रही है। लगभग हर बैठक में यह मुद्दा उठता है। पर सीट बंटवारे के लिए गठित समिति के पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने का अधिकार नहीं है। इस बारे में अंतिम निर्णय कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व करेगा। लोकसभा चुनाव की तरह शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा में भी अधिक सीटों पर दावेदारी कर रही है। पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम को पैमाना बनाकर सीट बंटवारा चाहती है। लोकसभा में कांग्रेस 17 में से 13 सीट जीतने में सफल रही थी।
कांग्रेस झुकने को राजी नहीं
2019 में शिवसेना का भाजपा से गठबंधन था। उस वक्त शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़कर 56 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पर अब शिवसेना दो फाड़ हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश शिवसेना (यूबीटी) को उसकी मांग के मुताबिक कांग्रेस सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। इस वजह से चार दौर की बैठकों के बावजूद सहमति नहीं बन पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।