राज ठाकरे को भाजपा चुका रही समर्थन की कीमत, मनसे के लिए बड़े ऐलान से चर्चे
- भाजपा ने एक और ऐलान किया है, जिससे इन कयासों को बल मिला है। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनसे उम्मीदवार बाला नांदगांवकर के समर्थन का ऐलान किया है। वह शिवडी विधानसभा सीट से उतरे हैं। भाजपा ने इस सीट पर मनसे के ही समर्थन का ऐलान किया है। हालांकि यह सिर्फ एक सीट के लिए ही रहेगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे किसी भी दल के साथ मिलकर नहीं लड़ रहे हैं। इसके बाद भी चर्चा है कि उनका भाजपा के साथ शायद सीक्रेट पैक्ट हो गया है और इसी के चलते उन्होंने लगभग 10 सीटों पर भाजपा के सामने कैंडिडेट नहीं उतारे हैं। यहां तक कि भाजपा से ही शिवसेना में जाकर चुनाव लड़ने वालीं शाइना एनसी के खिलाफ भी मनसे ने कैंडिडेट नहीं दिया है। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के अन्य सभी उम्मीदवारों के खिलाफ कैंडिडेट उतारे हैं। ऐसे में चर्चा लाजिमी है कि क्या राज ठाकरे से भाजपा ने कोई समझौता कर लिया है।
मंगलवार की रात को भाजपा ने एक और ऐलान किया है, जिससे इन कयासों को बल मिला है। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनसे उम्मीदवार बाला नांदगांवकर के समर्थन का ऐलान किया है। वह शिवडी विधानसभा सीट से उतरे हैं। यहां सुधीर साल्वी और मौजूदा विधायक अजय चौधरी के बीच मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन भाजपा की ओर से मनसे को समर्थन करने से मुकाबला रोचक हो गया है। आशीष शेलार ने यह भी साफ किया कि मनसे को हमारा यह समर्थन सिर्फ शिवडी विधानसभा सीट के लिए है। अब तक भाजपा के इस कदम को लेकर एकनाथ शिंदे या अजित पवार का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
एक सवाल यह भी है कि आखिर भाजपा ने माहिम सीट पर समर्थन क्यों नहीं किया है, जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित चुनाव में उतरे हैं। शिवडी में एक कार्यक्रम में आशीष शेलार ने कहा कि हम उस निर्दलीय का समर्थन नहीं करते, जो भाजपा के नाम से चुनाव में है। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन हमसे बिना किसी सलाह के ही दाखिल किया गया है। इसलिए अब मुकाबले में दो ही हैं, महाविकास अघाड़ी और मनसे। इस तरह हम मानते हैं कि मुकाबला अजय चौधरी और बाला नांदगांवकर के बीच ही है। अब हमारा समर्थन बाला नांदगांवकर को है।