Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़bjp supports raj thackeray in shivadi seat amid eknath shinde feud

राज ठाकरे को भाजपा चुका रही समर्थन की कीमत, मनसे के लिए बड़े ऐलान से चर्चे

  • भाजपा ने एक और ऐलान किया है, जिससे इन कयासों को बल मिला है। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनसे उम्मीदवार बाला नांदगांवकर के समर्थन का ऐलान किया है। वह शिवडी विधानसभा सीट से उतरे हैं। भाजपा ने इस सीट पर मनसे के ही समर्थन का ऐलान किया है। हालांकि यह सिर्फ एक सीट के लिए ही रहेगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनWed, 6 Nov 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे किसी भी दल के साथ मिलकर नहीं लड़ रहे हैं। इसके बाद भी चर्चा है कि उनका भाजपा के साथ शायद सीक्रेट पैक्ट हो गया है और इसी के चलते उन्होंने लगभग 10 सीटों पर भाजपा के सामने कैंडिडेट नहीं उतारे हैं। यहां तक कि भाजपा से ही शिवसेना में जाकर चुनाव लड़ने वालीं शाइना एनसी के खिलाफ भी मनसे ने कैंडिडेट नहीं दिया है। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के अन्य सभी उम्मीदवारों के खिलाफ कैंडिडेट उतारे हैं। ऐसे में चर्चा लाजिमी है कि क्या राज ठाकरे से भाजपा ने कोई समझौता कर लिया है।

मंगलवार की रात को भाजपा ने एक और ऐलान किया है, जिससे इन कयासों को बल मिला है। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनसे उम्मीदवार बाला नांदगांवकर के समर्थन का ऐलान किया है। वह शिवडी विधानसभा सीट से उतरे हैं। यहां सुधीर साल्वी और मौजूदा विधायक अजय चौधरी के बीच मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन भाजपा की ओर से मनसे को समर्थन करने से मुकाबला रोचक हो गया है। आशीष शेलार ने यह भी साफ किया कि मनसे को हमारा यह समर्थन सिर्फ शिवडी विधानसभा सीट के लिए है। अब तक भाजपा के इस कदम को लेकर एकनाथ शिंदे या अजित पवार का रिएक्शन सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:भाजपा से बैर नहीं, एकनाथ शिंदे की खैर नहीं; राज ठाकरे ने कर लिया सीक्रेट समझौता?
ये भी पढ़ें:राज ठाकरे ने तोड़ा बेटे के बदले 10 सीट वाला समझौता, देखते रह गए शिंदे और भाजपा
ये भी पढ़ें:किसका खेल खराब करेंगे राज ठाकरे? महाराष्ट्र में 25 सीटों पर मनसे ठोक रही ताल
ये भी पढ़ें:UP-बिहार बना दोगे? एकनाथ शिंदे की सभा में बजा लॉलीपॉप लागेलू तो भड़के राज ठाकरे

एक सवाल यह भी है कि आखिर भाजपा ने माहिम सीट पर समर्थन क्यों नहीं किया है, जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित चुनाव में उतरे हैं। शिवडी में एक कार्यक्रम में आशीष शेलार ने कहा कि हम उस निर्दलीय का समर्थन नहीं करते, जो भाजपा के नाम से चुनाव में है। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन हमसे बिना किसी सलाह के ही दाखिल किया गया है। इसलिए अब मुकाबले में दो ही हैं, महाविकास अघाड़ी और मनसे। इस तरह हम मानते हैं कि मुकाबला अजय चौधरी और बाला नांदगांवकर के बीच ही है। अब हमारा समर्थन बाला नांदगांवकर को है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें