Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़two schools in Indore received bomb threat sent via e-mail in Tamil language

इंदौर के दो बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तमिल भाषा में लिखे ईमेल से आई चेतावनी

  • इंदौर में दो स्कूलों को बम की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। ये धमकियां दिगम्बर पब्लिक स्कूल और IPS पब्लिक स्कूल को दी गई। सबसे खास बात यह धमकी तमिल भाषा में लिखे ईमेल के जरिए दी गई थी।

Sourabh Jain एएनआई, इंंदौर, मध्य प्रदेशTue, 4 Feb 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
इंदौर के दो बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तमिल भाषा में लिखे ईमेल से आई चेतावनी

मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के दो बड़े स्कूलों में मंगलवार को बम की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। यह धमकी न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और IPS स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई। खास बात यह है कि स्कूलों को धमकाने के लिए जो ईमेल भेजा गया था, वह तमिल भाषा में लिखा हुआ था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने पर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने सबसे पहले IPS पब्लिक स्कूल की तलाशी ली थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इसके बार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वॉड दिगंबर पब्लिक स्कूल पहुंचा, वहां पर भी उसने बम को ढूंढने के लिए खोजबीन की। हालांकि वहां पर भी कुछ नहीं मिला। धमकी मिलने के बाद सावधानी बरतते हुए स्कूल आए बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था।

इस बारे में जानकारी देते हुए शहर के तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने कहा, ‘NDPS स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझे एक ई-मेल के बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया। हमने अपने साइबर विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई, जिन्होंने बताया कि यह एक फर्जी धमकी है।’

ये भी पढ़ें:MP के 7,900 छात्र-छात्राओं को कब मिलेगी ई-स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने बताई तारीख
ये भी पढ़ें:पन्ना के बाद ग्वालियर की धरती उगलेगी हीरा! इन गांवों में डायमंड की संभावना
ये भी पढ़ें:MP में भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की कर डाली हत्या
ये भी पढ़ें:चेन स्नैचिंग के मामले में युवक गिरफ्तार, खुद को MP के पूर्व विधायक का बेटा बताया

आगे पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वह मेल तमिल भाषा में था और उसमें ऊपर लिखा हुआ था कि दिगंबर और IPS स्कूल में बम ब्लास्ट करेंगे। उसमें 1.45 का टाइम भी डाला हुआ था। साइबर टीम ने जब मेल की जांच की तो पता चला कि वह हॉटमेल से भेजा गया था। अभी कुछ संदिग्थ नहीं मिला है। BDDS (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम स्कूल परिसर की जांच कर रही है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें