Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bjp mla satish malviya brother killed his son ujjain madhya pradesh

MP में भाजपा विधायक के भाई ने अपने बेटे को मार डाला, दुकान से पैसे लेने पर बहस के बाद हत्या

मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार सुबह विवाद के बाद भाजपा विधायक के भाई ने अपने 30 वर्षीय बेटे की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैन, भाषाMon, 3 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
MP में भाजपा विधायक के भाई ने अपने बेटे को मार डाला, दुकान से पैसे लेने पर बहस के बाद हत्या

मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार सुबह विवाद के बाद भाजपा विधायक के भाई ने अपने 30 वर्षीय बेटे की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.15 बजे माकड़ोन तहसील में हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण नितेश भार्गव ने बताया कि भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे को गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविंद से परिवार की किराने की दुकान से पैसे लेने को लेकर विवाद हुआ था। तीखी बहस के बाद उसने गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सतीश मालवीय उज्जैन जिले की घट्टिया सीट से भाजपा विधायक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें