Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़When will 7,900 students of MP get e-scooty, CM Mohan Yadav told the date

MP के 7,900 छात्र-छात्राओं को कब मिलेगी ई-स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने बताई तारीख

  • सीएम यादव ने कहा, 'सरकार ने जबसे काम संभाला है, हम लगातार सभी वर्गों की योजनाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं, मुझे इस बात का संतोष भी है कि हमने हमारी सरकार की किसी योजनाओं का मूल स्वरूप को ना तो बदलने दिया है ना उस संबंध में कोई ढील दी है।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशTue, 4 Feb 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
MP के 7,900 छात्र-छात्राओं को कब मिलेगी ई-स्कूटी, सीएम मोहन यादव ने बताई तारीख

मध्य प्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले 7900 छात्र-छात्राओं के बीच ई-स्कूटी का वितरण होना है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को मिलने वाले इस उपहार की तारीख बता दी है। मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि 5 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को इस बारे में घोषणा करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के बीच ई-स्कूटी का वितरण 5 फरवरी को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। इसके लिए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मध्य प्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के किसी भी संकाय में अपने-अपने स्कूल में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जाएगी।

इस बारे में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम यादव ने कहा, ‘युवा वर्ग के लिए और उनके जीवन और सपनों में रंग भरने के लिए हमारी सरकार लगातार संकल्पित है। इसी कारण से 5 तारीख को हम सभी योग्य विद्यार्थियों को स्कूटी या स्कूटर देने जा रहे हैं, उम्मीद करेंगे कि युवा वर्ग अपनी इस प्रावीण्यता का लाभ ले और आगे भी अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा दे।’

सीएम ने आगे कहा, 'इसी कारण से हम ऐसे सभी उपक्रम कर रहे हैं, जिससे कि हमारे बच्चे ना केवल भविष्य में स्व उद्यमी बनें, बल्कि जो लक्ष्य वो अपने जीवन में तय करें, उसे हासिल भी करें। मेरी अपनी ओर से उन सभी को बधाई व शुभकामनाएं हैं।'

दरअसल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अंधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें:पन्ना के बाद ग्वालियर की धरती उगलेगी हीरा! इन गांवों में डायमंड की संभावना
ये भी पढ़ें:MP में भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की कर डाली हत्या
ये भी पढ़ें:MP में हलवाई ने सीखी वेब डिजाइनिंग, फिर गोवा जाने वाले लोगों से की लाखों की ठगी

ई-स्कूटी देने की तारीख तो सामने आ गई है, लेकिन लैपटॉप देने की तारीख की घोषणा सरकार ने नहीं की है। इस बारे में लोक शिक्षण संचालनालय का कहना है कि परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वालों को लैपटॉप की राशि सीधे उनके बैंक खातों में देने की योजना बनाई गई है। हालांकि रकम देने की तारीख अभी तय नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें