Hindi Newsगुजरात न्यूज़Man held chain snatching in Gujarat, claims son of ex-MLA from MP

चेन स्नैचिंग के आरोप में MP के पूर्व MLA का बेटा गिरफ्तार, वारदात के लिए गर्लफ्रेंड को बताया जिम्मेदार

  • चंद्रावत ने बताया कि उसे मिलने वाली तनख्वाह से वह अपनी गर्लफ्रेंड की इच्छाओं (डिमांड्स) को पूरा नहीं कर पा रहा था, इसलिए आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने चेन झपटमारी करना शुरू कर दिया।

Sourabh Jain भाषा, अहमदाबाद, गुजरातFri, 31 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
चेन स्नैचिंग के आरोप में MP के पूर्व MLA का बेटा गिरफ्तार, वारदात के लिए गर्लफ्रेंड को बताया जिम्मेदार

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक महिला से सोने की चेन स्नैचिंग (झपटमारी) के आरोप में पुलिस ने 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब आरोपी ने दावा किया कि वह मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत है, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस उसके दावे की जांच करते हुए उसकी सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

घाटलोदिया थाने के निरीक्षक जेएस कंडोरिया ने बताया कि चंद्रावत ने 25 जनवरी को शहर के घाटलोदिया इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक से सोने की चेन कथित तौर पर झपट ली थी।

कंडोरिया ने कहा, 'गिरफ्तारी के बाद चंद्रावत ने हमें बताया कि उसके पिता करीब 17-18 साल पहले विधायक थे। हम अभी उसके दावों का सत्यापन कर रहे हैं। आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसने परिवार से संबंध खत्म कर लिए हैं।’

पुलिस के मुताबिक, 'आरोपी एक निजी फर्म में काम करता है। वह पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मालाहेड़ा गांव का रहने वाला है और अहमदाबाद के थलतेज इलाके में एक पीजी (पेइंग गेस्ट) में रहता है।'

पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त आरोपी ने गुरुकुल रोड पर महिला का पीछा किया और उसकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की और जब चेन नहीं टूटी तो उसने ‘वायर कटर’ का इस्तेमाल किया। यह पूरी घटना पास की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाली और चंद्रावत को पकड़ा।

पुलिस पूछताछ में आरोपी चंद्रावत ने बताया कि उसे मिलने वाली तनख्वाह से वह अपनी गर्लफ्रेंड की इच्छाओं (डिमांड्स) को पूरा नहीं कर पा रहा था, इसलिए आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने चेन झपटमारी करना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें