Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़topper student of MP commits suicide in IIT Roorkee, police confiscated mobile and laptop

MP की टॉपर स्टूडेंट ने IIT रुड़की में की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया मोबाइल और लैपटॉप

  • घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को उसकी एक दोस्त उससे मिलने के लिए होस्टल पहुंची, लेकिन कई बार खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। साथ ही वह फोन भी नहीं उठा रही थी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, इटारसी, मध्य प्रदेशFri, 7 Feb 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
MP की टॉपर स्टूडेंट ने IIT रुड़की में की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया मोबाइल और लैपटॉप

उत्तराखंड स्थित IIT रुड़की में पढ़ रही मध्य प्रदेश की एक छात्रा ने हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव 4 फरवरी मंगलवार को उसके होस्टल के कमरे में पंखे से लटकता मिला। मृतक का नाम अंशु मलैया है और वह इटारसी के मेहरागांव की रहने वाली थी।

19 साल की अंशु बीटेक सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी और IIT के कस्तूरबा भवन होस्टल में रहती थी। स्कूली पढ़ाई के दौरान अंशु टॉपर रही थी और 10th में उसके 99% और 12th में उसके 95% आए थे। पुलिस को उसके शव के पास कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन परिजनों का कहना है कि बीटेक सेकेंड ईयर में कम नंबर आने की वजह से वह तनाव में थी और इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया।

घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को उसकी एक दोस्त उससे मिलने के लिए होस्टल पहुंची, लेकिन कई बार खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। साथ ही वह फोन भी नहीं उठा रही थी। इसके बाद साथी छात्रा ने वार्डन व अन्य जिम्मेदारों को जानकारी देकर बुलाया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। अंशु के साथ होस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद से वह होस्टल में अकेली थी।

इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी देते हुए सिविल लाइंस थाने के टीआई नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया, 'हमारी टीम मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। हमें उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप को हमने जब्त कर लिया है, लेकिन वो पासवर्ड से लॉक हैं, इसलिए उन्हें अनलॉक करने की कोशिशें की जा रही हैं।'

परिजनों ने बताया कि अंशु पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और अब तक की पढ़ाई के दौरान स्कूल में टॉपर रही थी। उन्होंने बताया कि अंशु को दसवीं क्लास में 99 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 95 प्रतिशत नंबर्स आए थे। आईआईटी में पढ़ने के लिए भी उसने घर पर रहकर ही तैयारी की थी।

अंशु के ताऊजी वनराज मलैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे तीन भाई हैं। अंशु के पिता मुकेश मलैया सबसे छोटे हैं। वह बिहार के दरभंगा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। अंशु अपनी मां और छोटी बहन के साथ ही मेहरागांव में रहती थी। घटना के एक दिन बाद इस बारे में IIT-रुड़की द्वारा जारी एक बयान जारी करते हुए कहा गया, 'इस मामले में जारी पुलिस जांच में संस्थान पूरा सहयोग कर रहा है और सच्चाई का पता लगाने के लिए अधिकारियों की पूरी मदद कर रहा है।'

ये भी पढ़ें:MP में ट्रक से भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस, चार की मौत, 17 घायल
ये भी पढ़ें:MP में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश,जलकर हुआ खाक;पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट किया
ये भी पढ़ें:MP में दो सड़क हादसों में तीन महिलाओं समेत 6 की मौत, चार की तो पहचान भी नहीं हुई

बता दें कि बीते सालभर के दौरान इंस्टीट्यूट में किसी स्टूडेंट की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में हैदराबाद की एक तीसरे वर्ष की बीटेक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी। दिसंबर में राजस्थान का रहने वाला सेकेंड ईयर का छात्र भी अपने कमरे में मृत मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें