Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bus truck accident in madhya pradseh indore 4 died 17 injured

MP में ट्रक से भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस, चार की मौत, 17 घायल

  • मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दर्दना घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भिड़ंत में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरFri, 7 Feb 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
MP में ट्रक से भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस, चार की मौत, 17 घायल

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दर्दना घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भिड़ंत में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हुई और ये दोनों वाहन आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़े।

डीएसपी ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार दो श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। चौधरी के मुताबिक फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह हादसा मिनी बस चालक द्वारा स्पोर्ट बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ। चौधरी ने बताया कि मिनी बस में सवार श्रद्धालु उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।

मानपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के घायलों में चार वर्ष का बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग मिनी बस में बैठे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन घायलों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग कर्नाटक के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें