Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Mirage 2000 fighter aircraft crashed near Shivpuri in MP

MP में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, जलकर हुआ खाक; दोनों पायलट ने खुद को किया सुरक्षित इजेक्ट

  • घटना के बाद विमान जलकर खाक हो गया, हालांकि उसमें सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना के बाद वायुसेना और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरी, मध्य प्रदेशThu, 6 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
MP में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, जलकर हुआ खाक; दोनों पायलट ने खुद को किया सुरक्षित इजेक्ट

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पास गुरुवार को सेना का एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसमें दो पायलट सवार थे। वायुसेना ने हादसे की वजह सिस्टम में खराबी आने को बताया है।

विमान के क्रैश होने से पहले दोनों पायलटों ने खुद को विमान से इजेक्ट (झटके से बाहर निकलना) कर लिया था। जिसकी वजह से दोनों पायलट सुरक्षित रहे, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें ले जाने के लिए मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा, जिसके बाद दोनों को ग्वालियर ले जाया गया।

विमान एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई और वो जलकर खाक हो गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल दोनों पायलटों को वहां से दूर करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है, साथ ही अधिक जानकारी का इंतजार है।

वहीं इस बारे में 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए एयरफोर्स ने बताया, 'भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।'

यह विमान शिवपुरी जिले के करैरा थाना इलाके के बहरेटा सानी गांव के पास क्रैश हुआ। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभालते हुए उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इस बारे में जानकारी देते हुए करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें:MP में दो सड़क हादसों में तीन महिलाओं समेत 6 की मौत, चार की तो पहचान भी नहीं हुई
ये भी पढ़ें:MP:कूनो में CM यादव ने जंगल में छोड़े 5 और चीते,पिंजरा खुलते ही भरने लगे फर्राटे

एयरफोर्स की ओर से हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें