Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Six killed in two truck accidents in Umaria and Bhind districts in MP

MP में दो सड़क हादसों में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत, चार मृतकों की तो पहचान भी नहीं हुई

  • हादसाग्रस्त ट्रकों में से एक ट्रक शहडोल से उमरिया जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक विपरीत दिशा में जा रहा था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sourabh Jain पीटीआई, उमरिया, भिंडThu, 6 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
MP में दो सड़क हादसों में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत, चार मृतकों की तो पहचान भी नहीं हुई

मध्य प्रदेश में गुरुवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया। ये दोनों हादसे उमरिया और भिंड जिले में हुए। इस दौरान उमरिया में हुई दुर्घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई, जबकि भिंड में दो लोगों की मौत हो गई।

इनमें से पहला एक्सीडेंट उमरिया जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर NH43 पर पाली इलाके में स्थित एक ढाबे के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। जिसमें दो तेज रफ्तार ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया।

मौके पर ही हुई तीनों महिलाओं की मौत

हादसाग्रस्त ट्रकों में से एक ट्रक शहडोल से उमरिया जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक विपरीत दिशा में जा रहा था। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों ट्रक काफी ज्यादा स्पीड में थे। तीनों महिलाएं उमरिया जा रहे ट्रक में सवार थीं और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान नहीं हो सकी

पाली पुलिस थाना प्रभारी मदन लाल मराबी ने चौथे मृतक की जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे ट्रक में सवार एक अन्य शख्स ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे में मारे गए चारों लोगों की पहचान पता लगाने की कोशिश कर रही है।

भिंड में हुए हादसे में दो की मौत

वहीं भिंड जिले में हुए एक अन्य सड़क हादसे में दो ट्रकों में आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई। यह घटना खेरिया बाग गांव के पास बुधवार रात करीब डेढ़ बजे हुई।

घटना की जानकारी देते हुए मेहगांव के SDOP (पुलिस उपविभागीय अधिकारी) संजय कोछा ने बताया कि धान से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश के बरेली शहर जा रहा था, जबकि दूसरे वाहन में सब्जियां भरी हुई थीं, और वह उत्तर प्रदेश के इटावा शहर की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ें:MP:कूनो में CM यादव ने जंगल में छोड़े 5 और चीते,पिंजरा खुलते ही भरने लगे फर्राटे
ये भी पढ़ें:MP:SSB परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा,9 कैंडिडेट की जगह सॉल्वर ने दिया था पेपर

पुलिस ने बताया कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान देवेंद्र सिंह मीना (33) और लवकुश कुशवाहा (40) के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें