MP Board Result 2022: दीदी का चैलेंज चेज कर मध्य प्रदेश में दसवीं की संयुक्त टॉपर बनी सुचिता, अब आगे का ऐसा है प्लान
सुचिता ने बताया कि उसका अपनी दीदी से हमेशा कांपटीशन रहा है। ऐसे में उन्होंने मुझे चैलेंज किया था कि मेरे से ज्यादा नंबर लाओ। सुचिता ने बताया दीदी के 99.3 फीसदी नंबर थे। 2020 में पांचवें नंबर पर थीं।
शिक्षक मां-बाप की बेटी ने प्रदेश की मेरिट सूची में संयुक्त रूप से पहला स्थान बनाया है। सतना जिले के मैहर की बेटी सुचिता पांडेय ने शुक्रवार को जारी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के 10वीं कक्षा के परिणामों में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुचिता ने 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। सुचिता के पिता सत्यनारायण पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटमा में 20 साल से गेस्ट टीचर हैं। वहीं मां रुक्मिणी देवी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं।
नंबर तो नहीं पर मेरिट में दीदी से आगे
सुचिता ने लाइव हिंदुस्तान से कहाकि साल 2020 में दीदी प्रांजलि पांडेय दसवीं में पढ़ रही थी। उस साल उन्होंने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया था। सुचिता ने बताया कि उसका अपनी दीदी से हमेशा कांपटीशन रहा है। ऐसे में उन्होंने मुझे चैलेंज किया था कि मेरे से ज्यादा नंबर लाओ। सुचिता ने बताया कि दीदी के 99.3 फीसदी नंबर थे। हालांकि नंबरों की बात करें तो मेरे 99.2 परसेंट ही नंबर हैं। लेकिन दीदी मेरिट लिस्ट में पांचवें नंबर पर थीं और मैं पहली पोजीशन हासिल करने में कामयाब रही।
दीदी ने दी खुशखबरी
सुचिता कहती हैं कि जिस तरह से पढ़ाई कर रही थी वैसे में यह तो तय था कि मेरिट लिस्ट में नाम आएगा। लेकिन पहला स्थान मिलेगा यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। आज जब रिजल्ट घोषित हुआ तो दीदी ने ही सबसे पहले देखा और फोन लगाकर बताया कि तुम एमपी में टॉप कर गई हो। सुचिता बताती है कि कक्षा में रक्षा तिवारी से प्रतिस्पर्धा थी लेकिन वह इसमें पीछे रह गई।
आईएएस बनने का सपना
स्केच में रुचि रखने वाली सुचिता को यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। सुचिता वर्तमान में अपने बुआ उषा मिश्रा के यहां अमरकंटक में छुट्टियां मनाने गई हैं। उन्होंने कहाकि 11वीं से गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करूंगी। यह शुरू से ही मेरा प्रिय विषय रहा है। इसके बाद ग्रेजुएशन के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करूंगी। यही मेरा सपना है। सुचिता ने हिंदी और संस्कृत में 99-99, गणित और विज्ञान में 100-100, सामाजिक विज्ञान में 98 और अंग्रेजी में 93 अंक अर्जित किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।