MP Weather News Hindi Pre monsoon rains will be heavy bhopal indore Madhya Pradesh thunderstorm hailstorm alert 25 May MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून में जमकर बरसेंगे मेघ, 25 मई से आंधी-ओलावृष्टि पर अलर्ट, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather News Hindi Pre monsoon rains will be heavy bhopal indore Madhya Pradesh thunderstorm hailstorm alert 25 May

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून में जमकर बरसेंगे मेघ, 25 मई से आंधी-ओलावृष्टि पर अलर्ट

मौसम विभाग की बात मानें तो प्री-मॉनसून की बरसात के साथ ही लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश में एक मौसम एक्टिन होने से झमाझम बारिश होगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून में जमकर बरसेंगे मेघ, 25 मई से आंधी-ओलावृष्टि पर अलर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी में मॉनूसन के दस्तक देने से पहले जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की बात मानें तो 25 मई से एमपी की राजधानी भोपाल सहित करीब-करीब तीन दर्जन शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी की ओर से आंधी और ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक करीब-करीब तीन दर्जन शहरों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एमपी के कई शहरों में नदियों के किनारे पर रहने वाले लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग की बात मानें तो प्री-मॉनसून की बरसात के साथ ही लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश में एक मौसम एक्टिन होने से झमाझम बारिश होगी। बारिश होने के बाद दिन और रात के तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, प्री-मॉनसून बारिश से पहले उमसभरी गर्मी भी लोगों का जमकर पसीना निकाल रही है।

मौसम विभाग की बात मानें तो बारिश के साथ ही तेज हवाओं के साथ ही आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मई महीने के शुरुआती हफ्ते में 40 डिग्री के पार तापमान पहुंचने से लोगों का जमकर पसीना भी निकला था।

मध्य प्रदेश का 25 मई से मौसम पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बारिश की संभावना जताई गई है। एमपी की राजधानी भोपाल, सहित उज्जैन, पन्ना, इंदौर, शहडोल, दतिया, हरदा, मैहर, उज्जैन, भिंड,रीवा, शहडोल, उमरिया, सिवनी, सीधी, बैतूल,दतिया,खरगोन, मऊगंज,छिंदवाड़ा, मुरैना, खंडवा, आदि शहरों में बारिश के साथ ही आंधी चलेगी।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विदित हो कि मई महीने के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच गया था, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|