Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP High speed car accident in Panna, 3 dead including a 10 year old girl, 2 critical

MP: कोहरा में तेज रफ्तार कार हादसे की शिकार, 10 वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौत, 2 गंभीर

  • मध्य प्रदेश के पन्ना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें 10 वर्ष की एक बच्ची भी शामिल है।

Ratan Gupta पीटीआई, पन्नाSun, 19 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के पन्ना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें 10 वर्ष की एक बच्ची भी शामिल है। इस भयंकर हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घटना पन्ना के अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ के पास रविवार को घटी है।

लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार को एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक अन्य शख्स ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:भालू के हमले से बेटे की मौत, शव लेने पहुंचे तो फिर किया अटैक; पिता की भी गई जान
ये भी पढ़ें:दिल्ली: डार्क वेब ड्रग गिरोह का भंडाफोड़, 2.1 करोड़ की हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त

पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण विजिविलटी ना के बराबर हो गई थी। इसलिए गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। घटना अमानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटनी पन्ना मार्ग पर हुई है।

एसपी ने बताया कि आंध्र प्रदेश की रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 36 वर्षीय फूल सिंह पाल, 21 वर्षीय चंद्रशेखर पाल और 10 साल की बच्ची मानवी पाल के रूप में की है।

ये भी पढ़ें:झारखंड के इन 4 जिलों में पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, रेलवे बिछाएगा 120KM लंबी लाइन
ये भी पढ़ें:एमपी में घने कोहरे के बीच कोल्ड डे का अलर्ट जारी, जानिए मौसम के ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम से दोस्ती कर बनाए संबंध; नाबालिग प्रेगनेंट का नाले में फेंका भ्रूण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें