Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Son died due to bear attack, when he went to collect the body, it attacked again father also died

छत्तीसगढ़: भालू के हमले से बेटे की मौत, शव लेने पहुंचे तो फिर किया अटैक; पिता की भी गई जान

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जंगल में एक भालू ने बाप-बेटे पर हमला किया, जिसमें दोनों की मौत हो गई है।

Ratan Gupta भाषा, कांकेरSun, 19 Jan 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के कांकेर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जंगल में एक भालू ने बाप-बेटे पर हमला किया, जिसमें दोनों की मौत हो गई है। आक्रामक भालू ने पहले बेटे पर अटैक किया और उसकी जान चली गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जब शव उठाने पहुंची तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इसमें पिता की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग जख्मी हो गए हैं।

वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को कोरार वन रेंज के अंतर्गत डोंगरकट्टा गांव के पास एक पहाड़ी पर हुई है। हमले के दौरान भालू ने सबसे पहले सुकलाल दारो और अज्जू कुरेटी पर उस समय हमला किया, जब वे जैलनकासा पहाड़ी पर जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गए थे। इस हमले के चलते दारो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुरेटी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: जिस मुठभेड़ में मारे गए थे 12 माओवादी, उसे लेकर नक्सलियों का नया दावा

अधिकारी ने बताया कि वन एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद जब वनकर्मी और स्थानीय लोग दारो के शव को हटा रहे थे, तो जानवर ने दोबारा हमला कर दिया। इससे दारो के पिता शंकर दारो की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दोबारा हुए हमले में वन रक्षक नारायण यादव के हाथ में भी चोटें आईं हैं।

दो बार हमला करने के कारण वन रक्षकों ने शव को हटाने के लिए अन्य रास्ता अपनाया। बाद में अधिकारियों ने जंगल से शवों को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में वन कर्मियों को तैनात किया गया है तथा ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है। ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करते हुए जान की हानि को कम किया जा सके।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, 17 नक्सली मारे गए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें