Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Cold day alert issued amid dense fog in MP, know the latest weather updates

एमपी में घने कोहरे के बीच कोल्ड डे का अलर्ट जारी, जानिए मौसम के ताजा अपडेट

  • मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के 20 से ज्यादा हिस्सों में रविवार को मध्यम से लेकर घना कोहरा देखने को मिला। जानिए मौसम के ताजा अपडेट।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSun, 19 Jan 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के 20 से ज्यादा हिस्सों में रविवार को मध्यम से लेकर घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने आज शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसीके साथ प्रदेश में बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है। आसार जताए गए हैं कि आने वाले तीन दिन तक कोहरा और कोल्ड डे देखने को मिलेगा।

मध्य प्रदेश के इन शहरों का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। कल्याणपुर में 4.6, पिपरसमा (शिवपुरी) में 5.6, नौगांव (छतरपुर) में 6.1, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 6.2 और राजगढ़ और रीवा में 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बीते रोज सबसे ज्यादा तापमान 29.5 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया था। वहीं सबसे कम तापमान 4.6 कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस का एक्शन, मध्य प्रदेश से संदिग्ध को दबोचा

मौसम विभाग ने 19 जनवरी के लिए चेतावनी भी जारी की थी। नीमच, रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, सिहोर, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली में येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने इन इलाकों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया था।

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम, इसकी जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि 20 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा। वहीं अगले दिन 21 जनवरी को ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि एक ट्रफ गुजरात से उत्तरी राजस्थान तक समुद्र तल से करीब एक किलोमीटर की ऊंचाई पर पूर्वी हवाओं के बीच स्थित है। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर भारत के ऊपर समुद्र से करीब 12.6 किमी की ऊंचाई पर 241 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। इससे राज्य के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम से दोस्ती कर बनाए संबंध; नाबालिग प्रेगनेंट का नाले में फेंका भ्रूण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें