Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़husband could not listen to boss's bad words about his wife commits suicide by consuming poison in madhya pradesh

पत्नी के बारे में मालिक की गलत बात नहीं सुन सका पति, तंग आकर उठा लिया खौफनाक कदम

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के एक युवक ने कथित तौर पर मकान मालिक द्वारा उसकी पत्नी के गैर मर्दों से संबंधों को लेकर उकसावे के बाद जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि मकान मालिक युवक को उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की बात कहकर लगातार उकसाता रहता था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मैहर (मध्य प्रदेश)Sun, 1 Sep 2024 06:34 AM
share Share

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के एक युवक ने कथित तौर पर मकान मालिक द्वारा उसकी पत्नी के गैर मर्दों से संबंधों को लेकर उकसावे के बाद जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि मकान मालिक युवक को उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की बात कहकर लगातार उकसाता रहता था। मृतक युवक की पहचान मनोज कोल के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मैहर कोतवाली क्षेत्र के पटेल मोहल्ला निवासी संतोष पटेल के घर मृतक मनोज और उसकी पत्नी चौकीदारी करते थे। मकान मालिक संतोष की चौकीदार की पत्नी पर बुरी नजर थी, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। इस कारण वह लगातार मनोज को उसकी पत्नी के गैर मर्दों और पड़ोसियों से अवैध संबंध होने की बात कहकर ताने मारता था। इन्हीं तानों से तंग आकर मनोज ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मैहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि मकान मालिक संतोष मृतक द्वारा मनोज की पत्नी को लेकर लगातार अफवाह फैलाई जा रही थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया, ''संतोष कई महीनों से मेरे पति मनोज को परेशान कर रहे थे। मैंने कई बार सुना था कि तुम्हारी पत्नी पड़ोसी के घर गई थी और मैंने उसे चुम्मा लेते देखा है। मालिक और पति के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुए। इससे परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया। मालिक मुझ पर गलत नजर रखते थे।''

बताया गया है कि, पत्नी के बारे में गलत बात कहने को लेकर मकान मालिक और चौकीदार के बीच कई बार विवाद भी हुए। इसके बाद संतोष पटेल ने एक हफ्ते पहले चौकीदार मनोज पर लोहा चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने चौकीदार मनोज को पकड़ लिया था, लेकिन पत्नी की गवाही और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।

थाना प्रभारी मैहर कोतवाली अनिमेष द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि लोहा चोरी के आरोप में मनोज को थाने लाया गया था, लेकिन उसकी साफगोई के कारण छोड़ दिया गया। इस पर मकान मालिक ने पुलिस कस्टडी में चौकीदार के जहर खाने तक की अफवाह फैलाई गई। इसकी जानकारी लगते ही संतोष को थाना लाया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने उकसाने और अफवाह फैलाने का अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में पता चला है कि उसके उकसावे के कारण की ही मनोज ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट: सचिन त्रिपाठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें