Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bull remained on his knees during ganesh immersion video of nandi bowing down goes viral

गणेश विसर्जन के दौरान घुटनों के बल रहा सांड, नतमस्तक हुए नंदी का वीडियो वायरल

  • यह बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना है। दरअसल, 17 सितंबर को गणेश विसर्जन समारोह के दौरान भगवान गणेश की यात्रा निकली। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गणेश जी की प्रतिमा रखी थी।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बुरहानपुरWed, 18 Sep 2024 09:21 AM
share Share

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गणेश विसर्जन समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, भगवान गणेश की यात्रा देख एक सांड झुक गया और प्रतिमा के सामने अपने घुटनों के बल बैठ गया। इस अद्भुत नजारे को देख वहां मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ गया। सभी 'गणपति बप्पा मोरया' का जयकारा लगाने लगे। सभी लोग नंदी को अभिवादन की मुद्रा में देख उसे प्रणाम करने लगे।

नतमस्तक हुआ नंदी

जानकारी के मुताबिक, यह बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र की घटना है। दरअसल, 17 सितंबर को गणेश विसर्जन समारोह के दौरान भगवान गणेश की यात्रा निकली। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गणेश जी की प्रतिमा रखी थी। यात्रा के साथ कई लोग 'गणपति बप्पा मोरया' का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। वायरल वीडियो में सड़क किनारे एक सांड दिखता है। वह प्रतिमा के सामने घुटनों के बल झुका हुआ है, मानो गणेश जी के आगे नंदी नतमस्तक हो रहा हो। वह झुककर बिलकुल अभिवादन की मुद्रा में खड़ा है।

अद्भुत नजारे को लोग कैमरे में करने लगे कैद

भगवान गणेश को देख सांड के अभिवादन के मुद्रा में आते ही लोग हैरत में पड़ गए। सभी लोग सांड को प्रणाम करने लगे। वहीं सांड एकटक गणेश जी की यात्रा को निहारता रहा। सांड को देखकर यात्रा को वहां कुछ देर के लिए रोका भी गया। इस अद्भुत नजारे को लोग अपने-अपने कैमरे में कैद करने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़िए: सांगली की मस्जिद में 44 सालों से हो रहा है गणेश उत्सव

सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए महाराष्ट्र के सांगली जिले के गोटखिंडी गांव की एक मस्जिद में पिछले 44 सालों से वार्षिक गणेश उत्सव मनाया जा रहा है और इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती रही है। प्रत्येक वर्ष की तरह युवाओं के एक समूह 'न्यू गणेश मंडल' के सदस्यों ने मस्जिद के अंदर उत्सव मनाया, जो दो समुदायों के बीच सद्भाव का एक स्थायी उदाहरण प्रस्तुत करता है।

(भाषा इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें