Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़BMW car came from the wrong side in Indore two women riding a scooter died in a horrific collision

इंदौर में रॉन्ग साइड से आई तेज रफ्तार BMW कार- भीषण टक्कर में स्कूटी सवार दो महिलाओं की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। बीएमडब्ल्यू कार सवार चालक नशे में धुत होकर रॉन्ग साइड में तेजी से कार चला रहा था। तेज रफ्तार कार स्कूटी से टकराई और दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरSun, 15 Sep 2024 05:00 PM
share Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना खजराना क्षेत्र की है। यहां रॉन्ग साइड से आती तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मारी कि स्कूटी सवार दोनों महिलाओं की मौत हो गई है। मरने वालों के नाम दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर है। आस-पास के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी को

रॉन्ग साइड से आई BMW कार ने ली जान

ग्वालियर निवासी प्रताप सिंह गुर्जर अपनी महिला मित्र के साथ किसी पार्टी से होकर लौट रहा था। प्रताप सिंह और कार में बैठी युवती दोनों बुरी तरह से नशे में धुत थे। नशे में धुत ड्राइवर रॉन्ग साइड में 120 की रफ्तार से कार चलाते हुए आ रहा था। इसी बीच तेज रप्तार कार स्कूटी से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

आरोपियों को ऐसे दबोचा

हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी कार लेकर भाग गया। आरोपी सांई कृपा कॉलोनी में जाकर छुप गए। आरोपी ने कार से केक निकाला और बाहर फेंक दिया,लेकिन इस बीच आस-पास के लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार की हवा निकाल दी और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया और प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मरने वाली महिलाओं की पहचान

मरने वाली महिला लक्ष्मी तोमर शिवपुरी की रहने वाली थी और इंदौर के पीयू-4 इलाके में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। वहीं दीक्षा जादौन ग्वालियर की रहने वाली थी और इंदौर के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी कर रही थी। दीक्षा तीन महीने पहले ही इंदौर आई थी।

खजराना पुलिस के एसीपी कुंदन मंडलोई के अनुसार, आरोपी प्रताप सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्वालियर का निवासी है और एक महीने पहले ही नौकरी के सिलसिले में इंदौर आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें