वीडियो, मास्क पहने चोरों ने वर्क शॉप से उड़ाए कैश, लेपटॉप और मोबाइल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर स्थित जुबली बजाज वर्कशॉप में बुधवार की रात चोरों ने 72 हजार नगदी सहित एक लैपटॉप व तीन मोबाइल उड़ा लिए। चोरों ने वर्कशॉप के वेंटिलेटर के सहारे अंदर प्रवेश किया,...

Abhishek Kumar नगर संवाददाता, खगड़ियाThu, 29 Aug 2019 03:10 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो, मास्क पहने चोरों ने वर्क शॉप से उड़ाए कैश, लेपटॉप और मोबाइल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर स्थित जुबली बजाज वर्कशॉप में बुधवार की रात चोरों ने 72 हजार नगदी सहित एक लैपटॉप व तीन मोबाइल उड़ा लिए। चोरों ने वर्कशॉप के वेंटिलेटर के सहारे अंदर प्रवेश किया, इसके बाद घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने अपने चेहरे को नकाब से ढक लिया था। इसके बावजूद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह वर्कशॉप आने पर हुई। इधर,  जुबली पेट्रोल पंप के डीलर सीतांशु चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी ने बताया कि बुधवार को देर रात चोरों ने उनके वर्कशॉप से एक लैपटॉप, 72 हजार नकदी व तीन मोबाइल चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पहचान करने की प्रयास किए जा रहे हैं श्री चौधरी ने बताया कि रहीमपुर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना हो रही है । पुलिस इस पर विराम लगाने में विफल साबित हो रही है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें