दिसंबर महीने में गोवा जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो जान लीजिए कितना आएगा खर्च
- दिसंबर के महीने में ज्यादातर लोग गोवा घूमने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी इस महीने में गोवा जाना चाहते हैं तो जानिए कितना खर्च आ सकता है।
गोवा का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों को घूमने का मन होता है। मौज मस्ती और अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस ये जगह हर किसी के मन को खुश कर सकता है। समुद्र किनारे बैठ कर ठंडी हवाओं का मजा लेना बहुत सुकून भरा होता है। गोवा में कैलंगुट बीच काफी मशहूर है। यह बीच अपने आकर्षित नजारों, वाटर फॉल और कई शानदार एक्टिवीटीज के लिए पर्यटकों के बीच फेमस है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ये बेस्ट बीच है। ज्यादातर लोग गोवा दिसंबर और जनवरी के महीने में जाने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि इस महीने में गोवा जाने पर कितना खर्च हो सकत है।
हर चीज होती है महंगी
गोवा की रौनक दिसंबर महीने में देखने लायक होती है। इस महीने में हर बीच के पास खूबसूरत सजावट होती है और जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां पर हर चीज का रेट दोगुना हो जाता है। जो स्कूटी आम दिनों में 200-250 रुपये के किराए पर मिलती है वही स्कूटी दिसंबर महीने में 500 से भी ज्यादा के किराए पर मिलती है। वहीं होटल के कमरों का चार्ज भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जो रूम आम दिनों में 1000 रुपये में मिल जाता है तो वहीं दिसंबर महीने में ये 2000 तक होता है। ऐसे में टोटल बजट थोड़ा ज्यादा का हो सकता है।
कितना होगा टोटल खर्च
वैसे तो आप गोवा 5 से 10 हजार में भी घूम सकते हैं। हालांकि, ये बिल्कुल शुरुआती खर्च है। हालांकि, गोवा का बेसिक खर्च 20 से 30 हजार तक हो सकता है। लेकिन अगर आप गोवा की ट्रिप पूरी तरह से एंजॉय करना चाहते हैं तो खासकर दिसंबर के महीने में तो ये खर्च बढ़कर 50 से 80 हजार दो लोगों का हो सकता है। इतने रुपये में आप गोवा में एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। ये खर्च 3 रात 4 दिन का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।