Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to decorate Classroom for Teachers Day special

Teachers Day: टीचर्स डे पर इस खास तरह से डेकोरेट करें अपना क्लासरूम, देखते ही खुश हो जाएंगे आपके सर और मैम

  • टीचर्स डे के खास मौके पर अगर अपने टीचर्स को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो क्लासरूम को डेकोरेट करना तो बनता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी हेल्प से आप अपने क्लासरूम को सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 02:06 PM
share Share

कहते हैं कि इस दुनिया में मां-बाप के अलावा एक शिक्षक ही होता है, जो आपकी सफलता से सचमुच खुश होता है। अपने को जलाकर बच्चों की जिंदगी को रोशन करने का काम सिर्फ एक अच्छा शिक्षक ही कर सकता है। तभी तो भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी बढ़कर दर्जा दिया गया है। अपने टीचर्स के इसी योगदान को सराहने के लिए हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। वो अपने टीचर्स को स्पेशल फील कराने के लिए काफी तरह के सरप्राइज़ प्लान करते हैं। इसमें क्लासरूम डेकोरेशन एक बहुत ही इंपोर्टेंट पार्ट है। अगर आप भी इस टीचर्स डे अपने क्लासरूम को डेकोरेट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

हैंडमेड बैनर्स से सजाएं क्लासरूम

टीचर्स डे के मौके पर अपने टीचर को सरप्राइज देने के लिए अपने हाथों से बैनर तैयार कर के अपने क्लासरूम को सजाना बहुत ही शानदार आइडिया है। बैनर को तैयार करने के लिए सबसे पहले अलग-अलग कलर के चार्ट पेपर लें और कैंची की मदद से उन्हें अलग-अलग खूबसूरत शेप या डिजाइन में कट कर लें। अब इस पर कलरफुल स्केच पेन की मदद से खूबसूरत कोट्स या हैप्पी टीचर्स डे लिखकर क्लासरूम में ब्लैक बोर्ड के सामने टांग दें। आप चाहें तो क्लासरूम में लगे बोर्ड पर भी खूबसूरत आर्ट बना सकते हैं और अपने टीचर्स के लिए कोई प्यारा सा नोट लिख सकते हैं।

बैलून और रिबन से दें दीवारों को खूबसूरत लुक

अब बिना दीवारों को सजाए भला डेकोरेशन हो सकती है। तो चलिए दीवारों पर भी अपनी क्रिएटिविटी की मदद से थोड़ा सा अलग टच एड करते हैं। इसके लिए आप आप अपने क्लासरूम की दीवार को रंग-बिरंगे गुब्बारे और कलरफुल रिबन की मदद से डेकोरेट कर सकते हैं। क्लासरूम की दीवारों पर गुब्बारों से तैयार बंच लगाने से खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसके अलावा मेन गेट पर गुब्बारों को लटका सकते हैं। अगर आप अपने क्लासरूम को यूनिक लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप दीवारों पर चिपकाने के लिए पोस्टर तैयार कर सकते हैं जिनमें आप पर्सनलाइज्ड टच एड कर सकते हैं।

फूलों का करें भरपूर इस्तेमाल

फूल हर जगह की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। टीचर्स डे के मौके पर भी क्लासरूम की डेकोरेशन को एनहांस करने के लिए फूलों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फूल और पत्तियों से तैयार किए गए खूबसूरत तोरण को क्लासरूम के दरवाजे पर लटकाया जा सकता है। इसके अलावा फूलों को टेप की मदद से ब्लैक या व्हाइटबोर्ड के बॉर्डर पर चिपका कर सजा सकते हैं। इसके साथ ही फूलों की मदद से बोर्ड पर 'हैप्पी टीचर्स डे' लिख सकते हैं, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा आप फूलों की मदद से एक रंगोली भी तैयार कर सकते हैं।

टीचर्स टेबल को रखें खास

टीचर्स डे के मौके पर क्लासरूम को डेकोरेट करने के साथ टीचर्स के सामने रखी टेबल को डेकोरेट करना बहुत ही जरूरी है। ये आपके टीचर को स्पेशल जरूर फील करवाएगा। टीचर्स टेबल को डेकोरेट करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आप टेबल पर कोई साफ रंगीन कपड़ा या मेजपोश बिछाएं। आप चाहें तो मेजपोश के ऊपर फूलों को टेप से चिपकाते हुए मेज पर बॉर्डर बना सकते हैं। अब मेज पर बुके या फ्लॉवर पॉट भी रख सकते हैं। स्टूडेंट चाहे तो टीचर्स के लिए गिफ्ट पैक करवा कर इसे भी टेबल पर सजा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें