Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Diwali 2024 wishes quotes Shayari messages Images in Hindi Shubh Deepawali

Happy Diwali 2024 Wishes: दिवाली के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज और शायरियां, बन जाएगी 'हैप्पी' दिवाली

दिवाली के शुभ मौके पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एक खास अंदाज में विश करना तो बनता है। इस स्पेशल मौके को और स्पेशल बनाने के लिए आप यहां दिए गए टॉप 10 मैसेज और शायरियों में से कोई भी पिक कर सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 08:59 AM
share Share
Follow Us on

हिंदू धर्म में दिवाली के त्यौहार का बहुत ही महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्री राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उनके अयोध्या लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी नगरी को दीयों से सजा दिया था और भगवान श्रीराम के स्वागत में जश्न मनाया था। बस तभी से ये परंपरा चलती आ रही है और आज भी ठीक त्रेतायुग की तरह ही दिवाली पर पूरा देश जगमगा उठता है। लोग अपने घर को दुल्हन की तरह सजाते हैं और बड़ी धूम-धाम से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। दिवाली पर कोई अपना हो या कोई खास करीबी ना भी हो, उसे भी दिल खोलकर कर दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती हैं। आप भी दिवाली पर किसी को भेजने के लिए एक अच्छा शुभकामना संदेश या शायरी ढूंढ रहे हैं, तो यहां दिए गए मैसेज आपके काम को आसान बना सकते हैं।

1) दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो,

आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,

सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं,

और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

2) सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,

बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,

ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।

दीपावली की शुभकामनाएं!

3) रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

4) लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार

जीवन में आएं खुशियां अपार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार

दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

5) जलाओ दीप, मिटाओ अंधेरा,

साथ चलें हर कोई बनके सवेरा।

मंगलमय हो सबकी दीवाली,

सुख-शांति की महके हर कली।

हैप्पी दिवाली 2024!

6) सज-धज कर घर आंगन सारा,

हर ओर है रौशनी का नज़ारा।

पटाखों की गूंज है प्यारी,

दीपों से रोशन हर गली, हर चौबारा।

हैप्पी दिवाली 2024!

7) चारों तरफ है खुशियों का सवेरा

घर में मां लक्ष्मी का है बसेरा

जीवन में हो धन की वर्षा

सबका रहे साथ

खूब-खूब मुबारक हो दीपावली का त्योहार!

8) सुख-सम्पदा आपके जीवन मेंआए,

माता लक्ष्मी आपके घर में समाएं,

भूल कर भी आप के जीवन में,

कभी दुख न आए।

आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं!

9) दिलों को मिलाने वाला हो ये त्योहार,

हर तरफ हो खुशियों की बौछार,

प्रेम और भाईचारे का हो पैगाम,

ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।

शुभ दिवाली!

10) खुशियों की फुहार मिले,

हर दिन हो आपका कमाल,

दीयों की रौशनी से हो रोशन आपका जीवन,

ऐसी हो आपकी दिवाली।

दिवाली की शुभकामनाएं!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें