Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपdiwali 2024 wishes whatsapp status shayari messages quotes in hindi
व्हाट्स एप पर लगाना है 'हैप्पी दिवाली' का स्टेटस तो ये शायरी हैं बेस्ट
Social Media Status For Diwali 2024: दिवाली के मौके पर दोस्तों और करीबियों को विशेज भेजने के लिए सोशल मीडिया पर लगाना चाहते हैं स्टेटस तो ये शायरी वाले मैसेज।
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 07:08 AM
31 या 1 दोनों में से कौन से दिन दिवाली को मनाया जाए इस दुविधा के साथ ही आखिर 31 तारीख आ गई। देशभर में दिवाली की धूम आज के दिन ही देखने को मिल रही है। दिवाली के शुभ और खास मौके पर व्हाट्स ऐप, फेसबुक पर अगर स्टेटस लगाना चाहते हैं और दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को एक बार में ही मुबारकबाद देना चाहते हैं तो बस इन बढ़िया शायरी को बना लें अपना स्टेटस।
Happy Diwali Status In Hindi
1) घर-घर हो खुशहाल, हर कोई मनाए दिवाली
गले मिलकर सबको कहो, मुबारक हो आपको दिवाली
2) दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
अपनों का प्यार, मुबारक हो दिवाली का त्योहार
3) सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली ना हो
सेहत भी रहे अच्छी, चेहरे पर लाली
हंसते रहें आप, खुशहाली ही खुशहाली
हैप्पी दिवाली
4) डरती है उजाले से रात
कितनी भी कालो हो
जलाकर प्रेम का दीपक
मनाएं अपनी दिवाली
हैप्पी दिवाली
5) दीप जलते रहें, मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें
सारे संसार में सुख-शांति की प्रभात ले आए
ये दीयों का त्योहार खुशी की सौगात ले आए।
हैप्पी दिवाली
6) दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंज से रोशन आसमान हो,
ऐसी आए झूमती गाती ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
हैप्पी दिवाली
7) खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली
जगमग दीप जले दिवाली, मस्ती का त्योहार है दिवाली
8) रंगोली के रंगों की तरह, उम्मीद है कि यह दिवाली नई मुस्कान लाए
अनदेखे रास्ते, अलग दृष्टिकोण और नई खुशियों के मौके लाए
9) सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाए
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
10) हर दम खुशियां हो साथ, मिले आपको प्यार
कभी दामन ना हो खाली, विश यू हैप्पी दिवाली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।