Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest 10 hariyali teej wishes in hindi messages images wallpaper whatsapp status

हरियाली तीज के मौके पर मिले हर सुहागिन को आशीर्वाद, भेजें ये शुभकामना मैसेज

Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाओं को सौभाग्य और समृद्धि के आशीर्वाद की कामना के साथ भेज दें ये प्यारे शुभकामना मैसेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 05:55 AM
share Share
Follow Us on

सुहागिन स्त्रियों का त्योहार हरियाली तीज आज यानी 7 अगस्त को मनाया जाएगा। महिलाएं सावन का महीना शुरू होने के साथ ही तीज की तैयारियों में लग जाती हैं। तो आज के दिन तैयारियों पर लगा दें फुल स्टाप और अपनी सखियों, माताओं, बहनों और हर सुहागिन महिलाओं को आज के दिन इन हरियाली तीज की विशेज को जरूर भेज दें। जिससे हर किसी को मिले माता पार्वती का आशीर्वाद।

Top 10 हरियाली तीज विशेज इन हिंदी

1) दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का!

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

2) आपके व्रत का तप रंग लाए

मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाए !

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

3) मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है

तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

4) सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास

मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार !

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

5) चंदन की खुशबू, बादलों की फुहारआपको मुबारक हो

हरियाली तीज का त्यौहार !

Happy Haryali Teej 2024

6) फूलों की खुशबू,

बादलों की फुहार,

आप सभी को मुबारक हो,

हैप्पी हरियाली तीज का त्यौहार

7) मेहंदी से सजे हाथ

नई दुल्हन की खनकती चूड़ियां

और घेवर की मिठास

मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार

Happy Haryali Teej 2024

8) झूम उठते हैं दिल सभी के

गीतों के तराने से

जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क

बस झूलने के बहाने से !

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

9) पेड़ों पर झूले

हंसी की फुहार

मुबारक हो आपको

तीज का त्यौहार

Happy Haryali Teej 2024

10) मदहोश कर देती है,

हरियाली तीज की बहार,

गाता है ये दिल झूम कर

जब झूलूं मैं सखियों के साथ

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें