Navratri Day 6 Bhog: मां कात्यायनी को प्रिय है शहद और उससे बनी चीजें, नवरात्रि के छठे दिन बनाएं इस हलवे का भोग
- मां कात्यायनी की पूजा नवरात्रि के छठे दिन की जाती है। इस दिन देवी को शहद या फिर उससे बनी चीजों का भोग लगाया जाता है। ऐसे में यहां देखिए शहद डालकर बादाम हलवा बनाने की रेसिपी।
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। देवी भगवती के इस स्वरूप को शहद या उससे बनी चीजों का भोग अति प्रिय है। ऐसे में आप एक ट्विस्ट के साथ बादाम का हलवा बना सकते हैं। इस हलवे का स्वाद तो अच्छा है ही साथ ही ये पौष्टिक भी होता है। तो आइए जान लेते हैं बादाम हलवे को बनाने का तरीका।
बादाम का हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए
आधा कप बादाम
आधा कप दूध
2 बड़े चम्मच घी
1/4 कप चीनी
कुछ केसर के रेशे
आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
कुछ सूखे मेवे कटे हुए
एक चम्मच शहद
कैसे बनाएं हलवा
हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप बादाम को गर्म पानी में कम से कम 30 मिनट के लिए भिगो दें। फिर बादाम का छिलका छीलें और ब्लेंडर में डालें। इसमें दूध भी मिला दें और इसे अच्छे से मिक्स करें। आपको चिकना पेस्ट बनाने तक इसे ब्लेंड करना है। अब हलवा बनाने के लिए बादाम पेस्ट को बड़ी कढ़ाई में डालें और इसमें एक बड़ा चम्मच घी भी डालें। अब धीमी आंच पर इसे एक मिनट तक भूनें। जब इसका रंग थोड़ा चेंज हो जाए तो चीनी डाल दें और फिर इसे लगातार चलाते हुए भूनें। चीनी को पूरी तरह से घुल जाने तक चलाते रहें। फिर 2 बड़े चम्मच केसर दूध डालें मिलाएं और हलवे को गाढ़ा होने तक मिलाते रहें। हलवे में जरूरत पड़ने पर आप घी मिला सकते हैं। जब किनारों से घी निकलने लग जाए तो इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। कटे हुए मेवा और शहद के साथ सजाएं और माता रानी को भोग लगाएं।
टिप
- केसर दूध तैयार करने के लिए केसर के कुछ धागों को 2 बड़े चम्मच गर्म दूध में 10 मिनट के लिए भिगो दें।
- चीनी का इस्तेमाल कम करें क्योंकि आप शहद भी डालने वाले हैं।
- हलवे को मीडियम से कम आंच पर ही पकाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।