Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडSana Khan announces Second Pregnancy know When To Plan for Second Baby

सना खान दूसरी बार बनने वाली हैं मां, जानिए पहले बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद प्लान करें दूसरा बेबी

  • सना खान ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी न्यूज को शेयर किया है। अदाकारा दूसरी बार मां बनने वाली हैं। यहां हम बता रहे हैं बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद प्लान करें दूसरा बेबी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 01:13 PM
share Share

पहले बच्चे के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग कब करें इसे लेकर ज्यादाकर कपल्स के बीच कंफ्यूजन रहती है। हाल ही में सना खान ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। खुशखबरी ये है कि उनका तीन लोगों का परिवार अब चार लोगों का होने वाला है। जी हां, सना अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। अक्सर पहले बच्‍चे के बाद दूसरे बच्‍चे की प्‍लानिंग में ज्‍यादा बातों पर गौर करना पड़ता है ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस समय शरीर में कई बदलाव आ चुके होते हैं और पहले बच्‍चे की जिम्‍मेदारी भी होती है। तो कपल्स अक्सर कंफ्यूजन में रहते हैं कि कब दूसरे बेबी की प्लानिंग करें। आइए, जानें इस सवाल का जवाब-

कब प्लान करें दूसरा बच्चा

वैसे तो परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कोई सही या गलत समय नहीं होता। हालांकि, दूसरे बच्‍चे के साथ जिम्‍मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। आमूमन डॉक्टर बच्चों के बीच कम से कम 1 से 2 साल का अंतर रखने की सलाह देते हैं। यह गैप आपके शरीर को पहली प्रेगनेंसी और प्रसव से उबरने में मदद करता है। इसके अलावा ये गैप आपको फिर से मां-बाप बनने के लिए तैयार करता है। वहीं इस गैप से आपके शरीर को पहली प्रेगनेंसी और प्रसव से उबरने का समय मिलता है और इसी के साथ प्रेगनेंसी जर्नी को दोहराने से पहले भी आपको पर्याप्त ब्रेक मिल दाता है।

दूसरे बच्चे की प्लानिंग से पहले इस बात पर करें गौर

जब भी आप दूसरे बच्चे की प्लानिंग करें तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें क्या आपका पहला बच्चा समझदार हो गया है। अगर नहीं तो बड़े बच्‍चे को समझदार होने दें। देखा जाए तो 3 साल के बच्चे को आप नए मेहमान के आने के लिए तैयार कर सकते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में ये गैप और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:सबके साथ के बावजूद महसूस होता है अकेलापन? एक्सपर्ट से जानिए निपटने का तरीका
ये भी पढ़ें:2 साल का होने के बाद भी मां का दूध नहीं छोड़ रहा बच्चा, तो इन टिप्स से छुड़वाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें