Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडHow to Stop Breast feeding habit or bache se maa ka doodh kaise churaye

2 साल का होने के बाद भी मां का दूध नहीं छोड़ रहा बच्चा, तो इन टिप्स से छुड़वाएं

  • Tips to Stop Breast feeding: बच्चों की ग्रोथ के लिए मां का दूध जरूरी होता है। लेकिन हर मां एक समय के बाद बच्चे की इस आदत को छुड़वाना चाहती है। ऐसे में यहां देखिए कुछ टिप्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 11:58 PM
share Share

जन्म के बाद बच्चे को कम से कम 6 महीने तक मां का दूध देने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि मां के दूध से बच्चे को स्वस्थ रखने और शरीर के बेहतर विकास में मदद करता है। कई बच्चे ऐसे होते हैं जो 2 -3 साल की उम्र तक भी मां का दूध पीना पसंद करते हैं। ऐसे में बच्चे से मां का दूध छुड़वाना मुश्किल होता है। अगर आपका बच्चा 2 साल का होने के बाद भी दूध नहीं छोड़ रहा है तो इन टिप्स से छुड़वाएं।

बच्चे से मां का दूध कैसे छुड़ाएं (Bache Se Maa Ka Doodh Kaise Churaye)

1) अपने फैसले पर रहें

अगर आप एक बार तय कर लेते हैं कि आपको अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराना बंद करना है तो इस फैसले पर टिके रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप बच्चे को दूध पिलाने से मना करेंगी तो वह रोएगा और चिल्लाकर इसकी मांग करेगा। ऐसे में अपने निर्णय पर कायम रहें।

2) बच्चे को दें दूसरा ऑप्शन

जब आप बच्चे को ब्रेस्टफीड कराना बंद या कम कर देते हैं तो उनका व्यवहार अलग हो सकता है। जब आप इस बात का फैसला ले लेते हैं कि बच्चे को ब्रेस्ट मिल्क कम या नहीं पिलाना है तो इसकी डिमांड बच्चा कम करे इसके लिए उन्हें सिप्पर कप दे सकते हैं।

3) इन बातों के लिए रहें तैयार

जब आप ब्रेस्टफिडिंग कम कराने या बंद करने का फैसला लेती हैं तो बच्चे में चिड़चिड़ापन हो सकता है। वहीं ऐसा करने से आपको भी समस्याएं हो सकती हैं इससे बचने के लिए आप डॉक्टर की सलाह लें।

4) बच्चे को भर पेट खाना खिलाएं

अगर आपका बच्चा भूखा होगा तो वह दूध पीने की डिमांड कर सकता है। ऐसे में हमेशा अपने बच्चे को पेट भर खाना खिलाएं ताकी वह इसकी डिमांड ना करे।

ये भी पढ़ें:बच्चों की लड़ाई होने पर पेरेंट्स कैसे करें रिएक्ट, काम आएगी एक्सपर्ट की ये सलाह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें