बच्चे का फार्मूला मिल्क बनाते वक्त ये छोटी सी गलती बिगाड़ देती है सेहत, जानें सही तरीका
Right Way To Diluted formula milk for babies: न्यू बॉर्न बेबी को पिलाने के लिए फार्मूला मिल्क पाउडर पानी में घोल रहीं तो ये दो गलतियां कभी ना करें। ये बच्चे के डाइजेशन के लिए बिल्कुल भी सही नही है। जानें क्या हैं वो दो गलतियां।

न्यू बॉर्न बेबी को कई बार डॉक्टर फार्मूला मिल्क पिलाने की सलाह देते हैं। बच्चे को ये मिल्क देने के कई कारण हो सकते हैं। बच्चा ब्रेस्ट मिल्क नहीं पकड़ रहा या मां बीमार है तो डॉक्टर फार्मूला मिल्क पिलाने को बोलते हैं। वहीं कई बार जब ब्रेस्ट मिल्क पर्याप्त मात्रा में नहीं होता तो बच्चे की ग्रोथ के लिए भी डॉक्टर इस दूध को पिलाने की सलाह देते हैं। लेकिन काफी सारे लोग जब फार्मूला मिल्क बच्चे के लिए बनाते हैं तो ये 2 बड़ी गलती कर देते हैं। जिसकी वजह से पहला तो दूध का न्यूट्रिशन कम हो जाता है। दूसरे ये दूध बच्चे के लिए समस्या बन जाता है। जानें कौन सी दो गलतियां है जिन्हें बच्चे का फार्मूला मिल्क बनाते वक्त नहीं करनी चाहिए।
फार्मूला मिल्क पानी में घोलते वक्त ना करें ये गलती
काफी सारी मांए जब फार्मूला मिल्क को पानी में घोलती हैं तो पहले बोतल या गिलास में फार्मूला मिल्क पाउडर डाल देती हैं और फिर ऊपर से पानी भरती हैं। ऐसा करना पूरी तरह गलत है। इससे मिल्क पाउडर और पानी की नाप सही नहीं रह जाती है और बच्चे के लिए बन रहे दूध में सही न्यूट्रिशन का बैलेंस नहीं होता। फार्मूला मिल्क पाउडर के ऊपर सही मात्रा को पानी में कितनी मात्रा में घोलना इसकी पूरी जानकारी दी जाती है। जब आप पहले मिल्क पाउडर बोतल या बर्तन में डाल देते तो वो पहले ही दस मिली की जगह घेर लेता है। इसके ऊपर जब आप 30 मिली तक पानी भरते हैं तो नीचे पाउडर की वजह से पानी की नाप गड़बड़ हो जाती है। जिससे दूध बहुत गाढ़ा बनता है और अगर पानी बढ़ा देते हैं तो दूध पतला होकर कम न्यूट्रिशन वाला हो जाता है। न्यू बॉर्न बेबी के लिए दोनों ही सिचुएशन हार्मफुल है।
फार्मूला मिल्क को बोतल में डालकर ना हिलाएं
जब भी फार्मूला मिल्क को बच्चे की बोतल में बना रहीं तो शेक करके मिक्स ना करें। ऐसा करने से दूध में बबल्स बनने लगते हैं। जिसकी वजह से बच्चे को पेट में कोलिक या गैस की समस्या होने लगती है।
गलत तरीके से बने फार्मूला मिल्क से हो सकती हैं ये समस्याएं
गाढ़ा दूध पीने की वजह से बच्चे को डायरिया,कब्ज की समस्या हो सकती है। वहीं दूध में पानी की मात्रा ज्यादा हो गई तो बच्चे को पूरा न्यूट्रिशन नहीं मिलेगा।
क्या है फार्मूला मिल्क बनाने का सही तरीका
जब भी फार्मूला मिल्क को पानी में घोलना है तो सबसे पहले बोतल में तय नाप तक पानी भरें और फिर उसके ऊपर मिल्क पाउडर डालें। जिससे कि सही मात्रा में दूध बनकर रेडी हो। वहीं इस दूध को शेक ना करें। बल्कि धीरे-धीरे गोल-गोल हिलाकर मिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।