Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रWhy is it important to take a break for the brain know How can you take a break from work

दिमाग के लिए ब्रेक लेना क्यों है जरूरी, काम के कैसे ले सकते हैं ब्रेक

  • Mental Health: कई लोग अपनी लाइफ में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि दिमाग को ब्रेक देना भूल ही जाते हैं। यहां जानिए दिमाग के लिए ब्रेक लेना क्यों जरूरी है और काम करते समय कैसे ब्रेक ले सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 04:47 PM
share Share

रोजाना की लाइफ में लोग अपने काम में काफी व्यस्त और स्ट्रेस में रहते हैं। हेल्दी डायट, नियमित शारीरिक गतिविधि और पर्याप्त आरामदायक नींद के साथ अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बनाकर रखा जा सकता है। इन दिनों लोग अपने काम में इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि मानसिक और शारीरिक हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अपने ब्रेन को ब्रेक देना बेहद जरूरी है। जानिए दिमाग को ब्रेक देना क्यों जरूरी है और काम के दौरान दिमाग को कैसे ब्रेक दें।

दिमाग को ब्रेक देना क्यों है जरूरी

छोटे-छोटे ब्रेक लेने से फोकस और एकाग्रता को बढ़ावा मिलता है। वहीं ब्रेक लेने से तनाव के लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है। जब हम लगातार एक्शन मोड में होते हैं तो हमारा शरीर कोर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन जारी करता है, जो हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे में ब्रेक लेने से कोर्टिसोल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे तनाव का लेवल कम होगा

काम के दौरान दिमाग को ब्रेक कैसे दें

1) पूरे दिन छोटे-छोटे ब्रेक लें

हर एक घंटे में छोटे-छोटे ब्रेक लेने की कोशिश करें। अपने ब्रेक के दौरान केवल बैठे रहने के बजाय, कुछ एक्टिविटी को शामिल करने की कोशिश करें। इसके अलावा बाहर टहलने जाएं या हल्की स्ट्रेचिंग करें।

2) टेकनोलॉजी से डिस्कनेक्ट करें- अपने ब्रेक के दौरान टेकनोलॉजी से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश करें। यह तनाव के लेवल को कम करने और आपके दिमाग को आराम करने का मौका देने में मदद कर सकता है।

3) ब्रेक को प्राथमिकता दें

कई लोग ब्रेक तो लेते हैं लेकिन उसे प्राथमिकता नहीं देते हैं और अपने अधूरे काम को परा करने में लग जात हैं। मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से हेल्दी रहने के लिए ब्रेक को प्राथमिकता दें।

ये भी पढ़े:नींद की समस्या दिमाग को कर सकती है खराब, एम्स की स्टडी में हुआ खुलासा
ये भी पढ़े:दिमाग तेज करने के लिए रोजाना करें ये 5 ब्रेन एक्सरसाइज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख