Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थWorld Pneumonia Day 2024 What is pneumonia Know these 4 things related to this disease

World Pneumonia Day 2024 : क्या है निमोनिया? जानिए इस बीमारी से जुड़ी ये 4 बातें

  • वर्ल्ड निमोनिया डे हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उदेश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। आइए, जानते हैं इस बीमारी से जुड़ी कुछ खास बातें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 01:12 PM
share Share

निमोनिया एक गंभीर बीमारी है, जिसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 12 नवंबर को वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर वैश्विक स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम, हेल्थ कैंप और सेमिनार भी किए जाते हैं। ऐसे में इस खास दिन पर हम भी आपको बता रहे हैं कि आखिर निमोनिया क्या है और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो आपको जाननी चाहिए।

क्या है निमोनिया

सांस लेने पर फेफड़े हवा को फिल्टर करते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान फेफड़े ऑक्सीजन को पूरे शरीर में ब्लड फ्लो के जरिए भेजते हैं और सांस छोड़ने के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड युक्त हवा को बाहर निकालते हैं। ऐसे में फेफड़े हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। निमोनिया जैसी बीमारी में फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। ये समस्या बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। बच्चों में यह संक्रमण वायरस के कारण फैलता है तो वहीं बड़ों में यह बैक्टीरिया के कारण पैदा होती है। ये बीमारी एक दूसरे से फैलती भी है।

जानिए निमोनिया से जुड़ी ये बातें

1) निमोनिया एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है। लेकिन कुछ लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है। जी हां, छोटे बच्चे, बूढ़े और कुछ पुरानी स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोग जिनमें फेफड़ों, दिल , किडनी या लिवर की बीमारी, डायबिटीज, या कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा है।

2) निमोनिया के लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द या कमजोरी महसूस हो सकती है। इसके गंभीर होने पर श्वसन फेलियर, सेप्सिस हो सकता है। ध्यान न देने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

3) निमोनिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, लेकिन यह अन्य कारकों के कारण भी हो सकता है। निमोनिया का कारण बनने वाले वायरस और बैक्टीरिया तब फैल सकते हैं जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, जिससे रोगाणु से भरी बूंदें हवा में फैल जाती हैं। इस वजह से बीमारी के हल्के या फिर गंभीर लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

4) न्यूमोकोकल निमोनिया को रोकने के लिए टीके मिलते हैं। छोटे बच्चों, बड़े वयस्कों और कुछ पुरानी स्वास्थ्य स्थितियों या दूसरे जोखिम कारकों वाले लोगों के लिए न्यूमोकोकल टीकाकरण की सिफारिश की जाती है।

ये भी पढ़ें:बढ़ते प्रदूषण में फेफड़ों को बचाएगा एक टुकड़ा गुड़, खाकर मिलेंगे गजब के फायदे
ये भी पढ़ें:प्रदूषण और पटाखों का धुआं फेफड़ों के लिए है खतरनाक, यूं रखें लंग्स हेल्दी

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें