World Milk Day 2024: हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है दूध, जानिए किन लोगों को करना चाहिए अवॉइड
- Side Effects Of Milk: दूध सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि इसे पीकर हर किसी को फायदा मिले। कुछ लोगों को इसे पीने से पूरी तरह बचना चाहिए। यहां जानिए किन लोगों के दूध नहीं पीना चाहिए-
हर साल 1 जून को वर्ल्ड मिल्क डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन डेयरी इंडस्ट्री के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। दूध सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। शरीर के लिए इसे सुपरफूड माना जाता है। बच्चे के जन्म के बाद भी सबसे पहले उसे दूध ही पिलाया जाता है। इसे संपूर्ण आहार माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी के लिए दूध फायदेमंद नहीं है। यहां जानिए किन लोगों को दूध अवॉइड करना चाहिए-
लीवर के मरीज रहें दूर
एक्सपर्ट कहते हैं कि फैटी लिवर की समस्या से परेशान लोगों को दूध नहीं पीना चाहिए। दरअसल, ये एक ऐसी समस्या है कि जिसमें लिवर में फैट जमा हो जाता है जिससे उसमें सूजन आ जाती है। आप अपने डॉक्टर की सलाह पर डबल टोन्ड मिल्क पी सकते हैं।
लैक्टोज इंटॉलरेंस
कुछ लोग जिन्हें लैक्टोज इंटॉलरेंस की समस्या हैं उन्हें इससे बचना चाहिए। इस समस्या से पीड़ित लोगों को दूध पीने से ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या होती है। इसके अलावा एसिडिटी और उल्टी भी हो सकती है। लैक्टोज इंटॉलरेंस होने पर दूध पीने से दस्त हो सकते हैं।
कैंसर पीड़ित रहें दूध से दूर
रिपोर्ट्स की मानें तो कैंसर रोगियों को भी दूध पीने से बचना चाहिए। प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर या ओवेरी कैंसर से पीड़ित लोगों को दूध नहीं पीना चाहिए।
एलर्जी से पीड़ित लोग बचें
जिन लोगों को दूध पीने से एलर्जी होती है उन्हें सांस लेने में परेशानी हो सकती है। वहीं कुछ लोगों को मल से खून आता है, उन लोगों को भी दूध नहीं पीना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।