इन टिप्स को अपनाकर गठिया के दर्द में मिलेगा आराम, तुरंत राहत के लिए करें फॉलो
- गठिया के मरीजों को जोड़ों में सूजन और नसों में दर्द होता है। गठिया कई तरह का होता है। आमतौर पर ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटाइड गठिया से लोग परेशान होते हैं। जानिए, इसके दर्द से निपटने का तरीका।
ठंड के मौसम में गठिया का दर्द बढ़ जाता है। यह एक ऐसा दर्द होता है, जो शरीर के किसी जोड़ पर हो सकता है। आमतौर पर हाथ, घुटने, कूल्हे और रीढ़ की हड्डी में यह ज्यादा परेशान करता है। गठिया के दर्द को मैनेज करने के कई तरीके हैं। हालांकि, कोई भी इलाज पूरी तरह से दर्द से राहत देने की गारंटी नहीं देता है। यहां हम गठिया के दर्द से आराम पाने के कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं। जानिए-
गर्म-ठंडे की सिकाई- दर्द वाले जोड़ पर ठंड और गर्म की सिकाई करने पर दर्द कम किया जा सकता है। जोड़ के आसपास की मांसपेशियों को आराम देने के लिए गर्मी अच्छी होती है। यदि जोड़ गर्म और सूजा हुआ है, तो ठंडे पैक का ऑप्शन चुनें।
मालिश- दर्द वाले हिस्से या जोड़ों पर गर्म औषधीय तेलों से मालिश करने में बहुत मदद मिल सकती है। मालिश के बाद थेरेपी की सलाह दी जाती है। अगर औषधीय तेल न हो तो सरसों या तिल के तेल को गर्म करें। फिर उसमें लहसुन की 5-8 कलियां डाल दें। लहसुन की कलियों को तेल में अच्छी तरह से पकाएं और बर्तन को आंच से उतार लें। फिर दिन में कम से कम दो से तीन बार इस्तेमाल करें।
एक्सरसाइज करें- ऑस्टियोआर्थराइटिस के मरीजों को यह सलाह दी जाती है कि वे ऐसे व्यायाम करें जो जोड़ों के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत कर सकें। हालांकि, रुमेटीइड गठिया के मामले में हल्के व्यायाम की सलाह दी जाती है।
हेल्दी डायट है सबसे जरूरी- अपना वजन कम रखने से आपके जोड़ों पर तनाव कम हो सकता है। कुर्सी से उठने-बैठने या सीढ़ियों से ऊपर-नीचे जाने जैसी एक्टिविटीज कूल्हे और घुटने के जोड़ों पर शरीर का लगभग पांच गुना ज्यादा भार डाल सकती हैं। इसीलिए जब जोड़ों के दर्द की बात आती है तो वजन को मैंटेन करें। इसके लिए हेल्दी डायट लेना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।