Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थTips Asthma patients Should Follow to stay safe in air pollution

बढ़ते प्रदूषण से अस्थमा पेशेंट को हो रही हैं गंभीर परेशानियां, इन टिप्स से खुद को रखें सुरक्षित

  • दिल्ली समेत भारत की कई जगहों का एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को गंभीर पेरशानियां हो रही हैं। ऐसे में अस्थमा पेशेंट जानिए खुद को रक्षित रखने की टिप्स

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:01 AM
share Share

सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता रहता है। इन दिनों दिल्ली के कुछ इलाकों का एक्यूआई 1000 बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बढ़ते प्रदूषण में सांस लेने का मतलब सिगरेट पीने जैसा है। प्रदूषण में मौजूद छोटे कण फेफड़ों में इंफेक्शन करते हैं और इनके काम करने की क्षमता पर असर डालते हैं। ऐसे में अस्थमा पेशेंट को गंभीर परेशानियां हो रही है। प्रदूषण में मौजूद एलर्जन अस्थमा के मरीजों की एलर्जी को बढ़ा देते हैं। प्रदूषण के छोटे कण सांस की नली में रहते हैं और इससे सांस लेने में परेशानी होती है। वहीं, प्रदूषण के बड़े कण फेफड़ों के वायुमार्ग में जमा हो जाते हैं। रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस दौरान अस्थमा विकसित होने की संभावना ज्यादा होती है वहीं जिन लोगों को ये समस्या पहले से है उनमें इसके लक्षण गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में जानिए खुद को सुरक्षित रखने की टिप्स-

स्मोकिंग वाली जगहों से दूर रहें

अस्थमा के मरीजों को स्मोकिंग के धुएं से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यह उनके फेफड़ों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। कुछ लोग अस्थमा के पेशेंट होने के बावजूद स्मोकिंग करते हैं ये गलत है, इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। वहीं ऐसी जगहों पर खड़े न हों जहां पर स्मोकिंग की जा रही हो ताकि सांस की तकलीफ से बचा जा सके।

प्रदूषण वाली जगहों परो जाने से बचें

सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का लेवल भी ज्यादा होता है। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में कोशिश करें कि भीड़भाड़ और ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों में जाने से बचें ताकि सांस की तकलीफ और अस्थमा अटैक से बचा जा सके।

न भूलें मास्क

प्रदूषण से भी बचने के लिए मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें, ताकि धूल और अन्य हानिकारक कण आपके फेफड़ों तक न पहुंचें। मास्क ऐसा चुनें जो नाक को अच्छी तरह से कवर कर सकते हैं।

घर में रखें इस बात का ध्यान

प्रदूषण से बचाव करने के लिए कुछ चीजों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन आप हमेशा ध्यान रखें। घर के अंदर के प्रदूषण पर नजर रखना भी बहुत जरूरी है। मच्छर कॉइल, अगरबत्ती, धूप या कभी-कभी कीटनाशक स्प्रे या मच्छर स्प्रे घर के अंदर प्रदूषण में योगदान कर सकते हैं। ऐसे में इससे बचें

ये भी पढ़ें:बढ़ते प्रदूषण में फेफड़ों को बचाएगा एक टुकड़ा गुड़, खाकर मिलेंगे गजब के फायदे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें