Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थIs paracetamol really bad for the liver know Does black coffee Protects Liver

लिवर के लिए क्या वाकई खराब है पैरासिटामोल?, डॉक्टर से जानें किस अंग के लिए फायदेमंद है ब्लैक कॉफी

  • Side Effects of Paracetamol: बुखार आने पर अक्सर लोग पैरासिटामोल खाते हैं। लेकिन क्या ये वाकई लिवर खराब करती है? डॉक्टर से जानिए -

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 04:39 PM
share Share

बुखार, बदनदर्द या सिरदर्द होने पर लोग पैरासिटामोल खाते हैं। यह दवा सबसे कॉमन है और हर घर में आसानी से मिल जाती है। कई बार डॉक्टर्स भी पैरासिटामोल खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में क्या ये दवाई वाकई में लिवर के लिए खतरनाक हो सकती है? लिवर शरीर का सबसे जरूरी अंग है। ऐसे में इसकी देखरेख करते रहना भी जरूरी होता है। लिवर से जुड़े सवालों पर डॉक्टर के जवाबों को जानें।  

क्या पैरासिटामोल से वाकई खराब होता है लीवर?

गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार सरीन ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में फिर पैरासिटामोल पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया। डॉक्टर से पूछा गया कि क्या वाकई पैरासिटामोल खाने से लिवर को नुकसान होता है। तो इसके जवाब में उन्होंने हां कहा। डॉक्टर ने बताया की अमेरिका और लंदन में लिवर डैमेज के सबसे आम कारणों में से एक पैरासिटामोल टॉक्सिसिटी है। कोरोना महामारी के बाद से ही पैरासिटामोल सबसे ज्यादा मांग में आने वाली पेन किलर दवाइयों में से है। कुछ लोग बुखार आने पर बिना सोचे समझे खूब पैरासिटामोल गोली खा लेत हैं। लेकिन ये बिल्कुल सही नहीं है। डॉक्टर कहते हैं कि ये बॉडी की कैपेसिटी के मुताबिक लेनी चाहिए। 2-3 पैरासिटामोल की गोली बहुत हैं। अगर लेनी भी है तो दिन में आधी-आधी गोली दिन में 3-4 बार लें। ज्यादा न लें।

किस अंग के लिए फायदेमंद है ब्लैक कॉफी?

डॉक्टर सरीन से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या ब्लैक कॉफी लिवर को प्रोटेक्ट करती है? तो जवाब में उन्होंने कहा की हां ब्लैक कॉफी लिवर को प्रोटेक्ट कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स से भी पता चलता है कि कॉफी आपके लीवर के लिए अच्छी होती है। ब्लैक कॉफी पीने वाले लोगों में क्रोनिक लीवर रोग, लीवर कैंसर या फैटी लीवर रोग होने की संभावना कम होती है। हालांकि, इसे भी सीमित मात्रा में ही पिएं।

ये भी पढ़ें:साइलेंट किलर है लिवर की ये बीमारी, इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं सावधान
ये भी पढ़ें:लिवर को हेल्दी बनाती हैं ये 3 जड़ी बूटियां,एक्सपर्ट ने दी खाने की सलाह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें