Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थAyurveda These 3 herbs make liver healthy and better expert advised to eat them

आयुर्वेद: लिवर को हेल्दी और बेहतर बनाती हैं ये 3 जड़ी बूटियां, एक्सपर्ट ने दी खाने की सलाह

Herbs For Healthy Liver: डेली रूटीन में अगर कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर लिया जाए तो लिवर को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने में मदद मिल सकती है। देखिए, लिवर हेल्दी रखने वाली जड़ी बूटियां।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 March 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

लिवर शरीर से विषाक्त पदार्थों को छांटने का काम करता है। ये शरीर का एक जरूरी अंग है। जो कई तरह से काम करता है। खराब खान-पान के कारण लीवर कमजोर हो जाता है, जिसकी वजह से इसके काम करने के तरीके में दिक्कत होती है। कई लोग सवाल भी करते हैं कि लीवर को मजबूत करने के लिए क्या खाएं? ऐसे में आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ दीक्षा भावसार ने इस बात का जवाब दिया है। उन्होंने 3 जड़ी बूटियों के बारे में बताया है, जो लिवर को हेल्दी और मजबूत करने में मदद कर सकती हैं। 

1) पुनर्नवा- यह एंटीइंफ्लामेटरी और मूत्रवर्धक जड़ी बूटी है। पुननरवा लीवर की कोशिकाओं से विषाक्त पदार्थों को निकालकर लिवर के काम करने को ठीक करने में मदद करता है। यह अपने भूख बढ़ाने वाले गुण के कारण पाचन अग्नि को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

कैसे खाएं- इसे आमतौर पर काढ़े के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए जड़ी बूटी के मोटे पाउडर का 1 बड़ा चम्मच करीब 10 ग्राम को 2 कप पानी के साथ उबालें। जब तक कि यह आधा न हो जाए, फिर इसे छानकर पीएं।

2) भूमि-अमलकी- भूमि-अमलकी शरीर को किसी भी सामयिक सूजन या तनाव के खिलाफ स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का समर्थन करने में मदद करती है जो लिवर को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा, यह पर्यावरणीय तत्वों के खिलाफ लीवर में प्राकृतिक रूप से टॉक्सिन को हटाने का बढ़ावा देता है। ये सभी चीजें लिवर को हेल्दी और कार्यप्रणाली को बढ़ावा देती है।

कैसे खाएं- आधा चम्मच भूमि-अमलकी पाउडर का खाली पेट या खाने के 2 घंटे बाद गर्म पानी के साथ खाया जा सकता है।

3) भृंगराज- भृंगराज एक बेहतरीन जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल लिवर टॉनिक के रूप में किया जाता है। ये फैटी लीवर और पीलिया जैसे लीवर विकारों को प्रबंधित करने फायदेमंद है। यह पित्त को संतुलित करके और पित्त फ्लो को बढ़ावा देकर काम करता है।

कैसे खाएं- 1/4 से 1/2 चम्मच गर्म पानी के साथ दिन में एक या दो बार खाने से पहले या बाद में खाएं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें