चिकनी तेल की बोतल साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 स्टेप्स, सिंपल तरीके से चमकेगी नई जैसी
- किचन में रखी तेल की बोतल बहुत जल्दी चिकनी हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आप यहां बताए गए 5 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कहा जाता है रसाई घर का सबसे अहम हिस्सा होता है जिसका हमेशा साफ रहना जरूरी है। हालांकि, ज्यादतर लोगों की रसोई में सबसे ज्यादा गंदगी होती है। ये गंदगी चिकनाहट के कारण होती है। इस चिकनाहट की वजह से अक्सर किचन में रखे डिब्बे भी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में तेल की बोतल सबसे ज्यादा गंदी हो जाती है। इसलिए तेल की बोतलों को हमेशा साफ रखने के लिए उन्हें समय-समय पर क्लीन करते रहें। यहां हम 5 स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप तेल की गंदी बोतलों को साफ कर सकते हैं।
1) तेल की बोतल को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए खाली बोतल को गर्म पानी से अच्छी तरह से भिगो दें और फिर इसे साफ करने की शुरुआत करें। इससे बोतल पर चिपके तेल को निकालने में मदद मिलेगी।
2) जब आप गर्म पानी से इसे साफ कर लें तो फिरडिशवॉशिंग लिक्विड में इसे भिगोएं। इसके लिए गर्म पानी में डिशवॉशिंग साबुन या लिक्विड मिलाएं और बोतल को इससे भरें। इसे कम से कम एक घंटे के लिए रख दें। फिर बोतल को अच्छे से साफ कर लें। इसके लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3) अगर बोतल बहुत ज्यादा चिकनी है तो इसे साफ करने के लिए और इसकी बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस या सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। इसे यूज करने के लिए थोड़े से पानी में नींबू का रस या सफेद सिरके को मिलाएं और फिर गंदी बोतल को धो लें।
4) जब बोतल को पानी और नींबू से साफ कर लेते हैं तो एक साफ टिशू पेपर या किचन तौलिया से बोतल और उसके ढक्कन को अच्छे से पोंछ दें।
5) अंत में बोतल में अच्छी तरह से सुखाने के लिए रख दें। हो सके तो कुछ देर के लिए इसे धूप में रखें। ऐसा करके बोतल से गंदी बदबू पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।