किचन में रखे राशन के डिब्बे हो गए हैं चिपचिपे? दिवाली से पहले इन ट्रिक्स से करें साफ
- दिवाली से पहले सभी अपने घरों में डीप क्लीनिंग करते हैं। ऐसे में किचन के डिब्बों को साफ करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। यहां जानिए चिपचिपे किचन डिब्बों को कैसे करें साफ।
वैसे तो हर घर में रोजाना साफ-सफाई की जाती है, लेकिन दिवाली से पहले सभी जगहों पर डीप क्लीनिंग की जाती है। इस क्लीनिंग के दौरान किचन को साफ करना सबसे मुश्किल लगता है। क्योंकि किचनें रोजाना खाना पकाया जाता है जिसकी वजह से हर दिन चिकनाहट जमा हो सकती है। ऐसे में इस चिकनाहट को साफ करना सबसे मुश्किल लगता है। खाने से निकलती भाप भी किचन के कंटेनर पर चिपक जाती है। इस चिकनाहट को साफ करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।
सिरके वाले पानी से निकल जाएगी चिकनाहट
सिरके वाला पानी चिकनाटर को कम कर सकता है। इसके लिए आधा मग पानी लें और इसमें दो बड़े चम्मच वाइट विनेगर डाल दें। अब डिब्बों पर इस पानी को स्प्रे करके ब्रेश या कपड़े से घिस कर साफ करें। बाद में साफ पानी से डिब्बों को धो दें। डिब्बों पर ज्यादा चिकनाहट है तो विनेगर के पानी में डिब्बों को कुछ देर के लिए भिगो दें और फिर साफ करें।
बेकिंग सोड़ा का करें इस्तेमाल
किचन के डिब्बे बेहद गंदे और चिपचिपे हैं तो इन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर डिब्बों पर लगा दें और फिर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ब्रेश या स्क्रबर से अच्छी तरह से साफ करें। आखिर में गुनगुने पानी से धो लें।
सफाई में काम आएगा बोरेक्स पाउडर
बोरेक्स पाउडर को क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से बर्तनों की गंदी महक भी गायब हो सकता है। इसे यूज करने के लिए पानी में एक नींबू का छिलका डालकर गर्म कर लें। फिर इसमें 2 बड़े चम्मच बोरेक्स पाउडर डालें और पानी को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस घोल को किचन के सभी डिब्बों पर डालें और कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद लिक्विड डिश वॉश से डिब्बों को अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।